उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में नाले में गिरा वाहन, 8 लोग घायल

विकासनगर के पास लखवाड़ में रोटा बैंड पर एक वाहन नाले में गिर गया. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए. वाहन में 10 लोग सवार थे. 2 लोगों को मामूली चोट आई है. हादसे का कारण वाहन का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 3:12 PM IST

विकासनगर: पर्वतीय अंचलों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं विकासनगर कालसी लखवाड़ मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में आठ लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार यूटिलिटी वाहन लखवाड़ से विकासनगर बाजार की ओर आ रही थी. तभी अचानक लखवाड़ की तरफ रोटा बैंड नाला पर वाहन के ब्रेक फेल हो गए और हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में 10 लोग सवार थे. हादसे में आठ लोग घायल हो गए और दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं घायलों को पीएचसी कालसी में भर्ती किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में कैसे हुआ वो सड़क हादसा, जिसमें गई 6 लोगों की जान, देखें वीडियो

सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक राठौर के नेतृत्व में मय रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी भिजवाया गया. अशोक राठौर ने बताया कि एक यूटिलिटी वाहन लखवाड़ से विकासनगर की ओर आ रहा था. चालक सिक्कू दास ग्राम बानसू इसे चला रहा था. ब्रेक फेल होने के कारण वाहन साइड लग रहा था. इसी दौरान वाहन रोडा बैंड के नाले में गिर गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details