ऋषिकेश: फुटकर सब्जी विक्रेता स्थाई ठिकाने की मांग को लेकर इन दिनों धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका आज चौथा दिन है. बीते दिन सब्जी विक्रेताओं ने चिता पर लेटकर विरोध-प्रदर्शन करने की बात कही थी. वहीं, आज विक्रेताओं ने चिता पर लेट कर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ये विरोध-प्रदर्शन स्थाई ठिकाने की मांग लेकर नगर निगम के खिलाफ किया जा रहा है.
फुटकर सब्जी और फल विक्रेताओं का आरोप है कि अभीतक वो अपनी दुकानें पुराने स्थान जीवनीमाई रोड पर लगाया करते थे. लेकिन अब उन्हें नगर निगम की ओर से उस स्थान पर दुकान लगाने से मना किया जा रहा है और ना ही उन्हें कोई अन्य स्थान मुहैया किया गया है. ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और उनका परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है.