उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर सब्जी मंडी से लग रहा जाम, बढ़ा हादसों का खतरा

हरिद्वार रोड पर नगर निगम के बाहर लगी सब्जी मंडी लगातार जाम का कारण बनती जा रही है. लेकिन नगर निगम सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के मूड में नहीं है. इस कारण यहां पर हादसों का डर बना हुआ है.

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर सब्जी मंडी लगा रहा जाम
ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर सब्जी मंडी लगा रहा जाम

By

Published : Oct 20, 2021, 3:08 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार रोड पर नगर निगम के बाहर लगी सब्जी मंडी लगातार जाम का कारण बनती जा रही है. कई दफा नगर निगम के बाहर सड़क हादसे भी हो चुके हैं. जिनमें एक युवक की मौत भी हो चुकी है. फल एवं सब्जी विक्रेता खुद भी इस स्थान को छोड़ने के मूड में हैं, लेकिन नगर निगम के द्वारा जगह की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण सब्जी मंडी की शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है.

कोरोना काल के पहले चरण में जीवनी माई रोड पर लगने वाली सब्जी मंडी को संक्रमण का हवाला देते हुए हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के बाहर शिफ्ट किया गया. जब तक स्थिति सामान्य नहीं हुई तब तक तो ठीक-ठाक चलता रहा. स्थिति सामान्य होने के बाद हरिद्वार रोड पर सब्जी मंडी की वजह से जाम की समस्या खड़ी होने लगी है. नगर निगम ने एक लाइन में 40 सब्जी व्यापारियों को स्थान दिया है. मौके पर 100 से ज्यादा सब्जी और फल वाले अपनी दुकानें फुटपाथ पर सजा रहे हैं.

ऐसे में फल और सब्जी लेने आने वाले ग्राहक हरिद्वार रोड पर अपने वाहन पार्क कर रहे हैं. जिनकी वजह से लगातार जाम लग रहा है. कई बार भीड़ की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. हालात को देखते हुए सब्जी व्यापारी खुद अपने पुराने स्थान पर सब्जी की दुकानें लगाने के लिए उतावले हैं, मगर नगर निगम प्रशासन ने अभी तक जीवनी माई रोड पर सब्जियों की दुकानें खोलने की अनुमति व्यापारियों को नहीं दी है. कुछ दिनों पहले समस्याओं को सुनने पहुंचे एसपी देहात ने भी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को सब्जी मंडी व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए थे, जिस पर अभी तक अमल नहीं हुआ.

पढ़ें: उत्तरकाशी: बर्फबारी के चलते ITBP के तीन पोर्टर लापता, वायुसेना करेगी मदद

फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि कोरोना की स्थितियां सामान्य होने के बाद सरकार ने सारी गतिविधियां खोल दी हैं. केवल सब्जी व्यापारियों के अपने पुराने स्थान पर जाने से ही शायद कोरोनावायरस फिर से फैलने का खतरा नगर निगम को सता रहा है. इसलिए उन्हें अभी तक अपने पुराने स्थान पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इस बाबत उन्होंने डीएम तक को पत्राचार किया है. दो दिन पहले भी नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सब्जी मंडी शिफ्ट करने की मांग की गई है. फिलहाल अभी तक नगर निगम से मंडी शिफ्टिंग के लिए कोई भी जानकारी नहीं मिली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details