ऋषिकेश:कृषि उत्पादन मंडी 18 जून को मंडी अध्यक्ष सहित 7 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित हुई थी. अब सब्जी मंडी को प्रशासन खोलने की तैयारी में जुट गया है. प्रशासन द्वारा मंडी परिसर में मंडी समिति के स्टाफ, नगर निगम और पुलिस टीम के साथ निरीक्षण किया गया. एसडीएम ने बताया कि संभवतः 25 जून से मंडी को खोल दिया जाएगा.
बता दें कि ऋषिकेश सब्जी मंडी में 18 जून को मंडी समिति अध्यक्ष सहित 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया था. कंटेनमेंट जोन की समय सीमा 24 जून को पूरी होने के बाद सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया गया था.
सब्जी मंडी 18 जून से 24 जून तक बंद होने के कारण फुटकर व्यापारियों सहित आम जन को सब्जियों की खरीद के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब सब्जी मंडी खुलने की कवायद तेज हो गई है. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. सब्जी मंडी परिसर खोलने के लिए प्रशासन द्वारा मंडी परिसर का मंडी समिति स्टाफ, नगर निगम की टीम और पुलिस टीम द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया.