देहरादून: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी ने निरंजनपुर मंडी को बंद करने के निर्देश दिए थे. मंडी बंद होने के दौरान स्थानीय लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मंडी समिति ने तीन जगह से सब्जियों और फलों की बिक्री कराने का निर्णय लिया है. वहीं, मंडी समिति के सचिव का कहना है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.
मंडी समिति के सचिव का कहना है कि मंडी में फलों और सब्जियों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी. मंडी बंद होने के बाद लोगों को महंगे दामों पर फल और सब्जियां खरीदना पड़ रहा है. लेकिन मंडी समिति, लोगों की इस परेशानी को देखते हुए फल और सब्जियों से लदे लगभग 28 वाहन, शहर के लिए रवाना हो चुके हैं. इसके अलावा लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए डालनलखोण्ड, मालदेवता और नानुरखेड़ा के फुटकर विक्रेताओं को सब्जियां और फल पहुंचाया जाएगा. साथ ही मंडी परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा.