ऋषिकेश:वासु हत्याकांड मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. अब खुलासा हुआ है कि रानी पोखरी स्थित चिल्ड्रेन होम सोसायटी के स्कूल परिसर में कब्रिस्तान अवैध तरीके से बनाया गया है. उप जिलाधिकारी का कहना है कि चिल्ड्रेन होम सोसायटी में बने अवैध कब्रिस्तान की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
चिल्ड्रेन होम सोसायटी में बना कब्रिस्तान अवैध, जांच जारी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने नैनीताल पहुंचे थे रोहित, देखिये उनका आखिरी वीडियो
10 मार्च को चिल्ड्रेन होम सोसायटी में हुए वासू हत्याकांड के बाद स्कूल परिसर में बने कब्रिस्तान को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे. इस मामले पर आज ईटीवी भारत की टीम ने कब्रिस्तान को लेकर उप जिलाधिकारी प्रेमलाल से जानकारी ली.
उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने बताया कि यह भूमि तहसील में होम सोसायटी के नाम से दर्ज है, यहां पर कब्रिस्तान होने का कोई भी दस्तावेज नहीं है. इस भूमि के लिए राजस्व विभाग को दस्तावेज चेक करने के लिए आदेश दिए हैं. इसके साथ ही नायब तहसीलदर द्वारा भी सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
वासु हत्याकांड पर एक नजर
10 मार्च को रानीपोखरी स्थित एक मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. छात्र की मौत पर स्कूल प्रबंधन पर घटना की लीपापोती का आरोप लगा है. छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारी कहानी बयां कर दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इस मामले की जांच अभी जारी है.