उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश का सुहाना मौसम कहीं बन न जाए मुसीबत, डॉक्टर की सलाह पर करें अमल - देहरादून न्यूज

बदलते मौसम में अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 28, 2019, 8:44 PM IST

देहरादून: बरसात के मौसम में कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. लेकिन ऐसे मौसम में अपनी सेहत के लिए सतर्क होना जरूरी है. इस मौसम में अक्सर बारिश के दौरान कीट पतंगों के काटने का भय बना रहता है. उत्तराखंड में सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में ऐसे मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं जिन्हें कीट पतंगों ने अपना शिकार बनाया है.

बरसाती मौसम में स्वास्थ्य को लेकर रहें सावधान.

दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मानसून सीजन के दौरान कीट पतंगों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को तो चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले, ताकि उचित सलाह देकर उनका इलाज किया जा सके.

दून अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. केसी पंत ने बताया कि बारिश के मौसम में वातावरण में उमस बढ़ जाती है जिस कारण कीट पतंगें और मच्छर मक्खियों से होने वाली बीमारियां सामने आ रही हैं. ऐसे मौसम में लोगों को काफी अलर्ट रहने की जरुरत है.

उन्होंने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीजों के आने पर मलेरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर और डेंगू से संबंधित जांचें करवाई जा रही हैं, यदि किसी मरीज की जांच रिपोर्ट में यह बीमारियां पाई जा रहीं हैं तो उनको उचित सलाह देकर इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कांवड़ियों पर हुई फूलों की बारिश, आसमान में ये नजारा देख झूम उठे शिवभक्त

वहीं कई मरीजों का ओपीडी स्तर पर इलाज किया जा रहा है और अगर किसी मरीज को भर्ती करके ऑब्जरवेशन की आवश्यकता है तो ऐसे में मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दून अस्पताल में डेंगू के बढ़ते केसेज भी सामने आ रहे हैं. जिनको डेंगू वार्ड में भर्ती करके उनका समुचित इलाज किया जा रहा है.

ये उपाय करें
मच्छरों से बचने के लिए पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें. साथ ही रात में मच्छरदानी का उपयोग करें. बच्चों को मच्छरों से बचने के लिए रेपलेंट लगायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details