देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए भले ही शासन ने क्रिसमस और नए साल के आयोजनों पर रोक लगा दी हो, मगर इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. लोग क्रिसमस के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. क्रिसमस को खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके के सजावटी सामान के साथ ही केक पर जोर दे रहे हैं.
वहीं, अगर इस बार क्रिसमस को लेकर बाजार में केक की डिमांड को देखा जाए तो केक खरीदने के लिए उत्साहित हैं. राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित बेकरी शॉप के मैनेजर महिपाल के मुताबिक, इस बार बाजार में प्लम केक और रम केक के ज्यादा आर्डर आ रहे हैं. रम केक में प्लेन स्पोंज विद रम और प्लम विद रम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर
इसके अलावा चॉकलेट वॉलनट केक की भी डिमांड उनके पास आ रही है. उन्होंने बताया कि एक केजी 600 ग्राम और 400 ग्राम केक की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. बेकरी के मैनेजर के मुताबिक, अभी तक करीब 200 पॉन्ड से अधिक केक बेचे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के ऑर्डर को पूरा करने के लिए सैफ विभिन्न प्रकार के केक बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि केक खरीदने वालों का सिलसिला कल तक जारी रहेगा.