उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के लिए खास है Vande Bharat Express,  जानिए, किराया, टाइमिंग के साथ दूसरी डिटेल्स - अश्वनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई झंडी

देवभूमि को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का गुरूवार को तोहफा मिल चुका है. अब यात्री 28 मई से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे. उत्तराखंड में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से सैलानियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि राज्य में हर वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड के लिए खास है Vande Bharat Express

By

Published : May 25, 2023, 8:29 PM IST

Updated : May 25, 2023, 10:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ आज हो गया है. राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. पीएम नरेंद्र मोदी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए. देवभूमि को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद 28 मई से जनता को इस ट्रेन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. शुभारंभ से एक दिन पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल किया गया था.

पर्यटकों को होगी सहूलियत:वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, उत्तराखंड राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आते हैं. जिससे पर्यटकों को दिल्ली से देहरादून आने में काफी सहूलियत होगी.

साथ ही यात्रियों का समय भी बचेगा. यही नहीं, इस ट्रेन के जरिए देहरादून के लोगों को दिल्ली जाने में भी काफी आसानी होगी. हालांकि यह ट्रेन मेड इन इंडिया के साथ ही आधुनिक तकनीक से भी लैस है.

28 मई से जनता को इस ट्रेन का मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड से वंदे भारत एक्सप्रेस ने पकड़ी रफ्तार, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी प्रतिक्रिया

कुल मिलाकर इस ट्रेन में तमाम हाईटेक सुविधाएं दी गई हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 28 मई से शुरू होगी. यात्रियों को दिल्ली से देहरादून तक के लिए ये सीधी ट्रेन है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ये होगा शेड्यूल

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने पर यात्रा समय में करीब एक घंटा 25 मिनट बचेगा और यात्रियों को हवाई जहाज जैसा अनुभव मिलेगा. देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह 7 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना होगी.

आधुनिक तकनीक से लैस है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने गिनाए उत्तराखंड के विकास के 9 रत्न, बोले- देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रही देवभूमि

Last Updated : May 25, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details