उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रायल के लिए देहरादून पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पहुंचाएगी दिल्ली - Dehradun railway station

मंगलवार 23 मई को वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची. आगामी 25 मई से देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन होना है, जिसके लिए संबंधित विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. देहरादून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 3:21 PM IST

Updated : May 23, 2023, 4:09 PM IST

ट्रायल के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

देहरादून: दिल्ली से देहरादून के बीच जाने वाले यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. अब देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री करीब साढ़े तीन घंटे में देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे. 25 मई से देहरादून से आनंद विहार के लिए वंदे भारत का संचालन शुरू होने जा रहा है, इसलिए मंगलवार को ट्रायल के लिए ट्रेन देहरादून पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल ट्रेन का शुभांरभ करेंगे, जबकि देहरादून रेलवे स्टेशन से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे. ये ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी.

25 मई से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस:वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए पिछले दिनों से लगातार रेलवे अधिकारी देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे. मंगलवार को ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह दिल्ली के आनंद विहार से वाया सहारनपुर होते हुए देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यहां अधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया.

देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

देहरादून रेलवे के मौजूदा हालातों पर हुई चर्चा:25 मई को होने वाले कार्यक्रम को लेकर रेल विभाग ने सभी तैयारी कर ली हैं. पिछले दिनों उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे और देहरादून से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इसी दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वर्तमान में देहरादून रेलवे के मौजूदा हालातों पर चर्चा भी की. साथ ही ट्रेन के चलने की रूपरेखा, समय सीमा सहित अन्य शेड्यूल के बारे में चर्चा की.

अंदर से ऐसी होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

इतनी रफ्तार पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन:देहरादून से चलने वाली ट्रेनों की चीला कोरिडोर में स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से हरिद्वार तक 60 किलोमीटर प्रति घंटा, हरिद्वार से लक्सर तक 110 किलोमीटर प्रति घंटा, लक्सर से सहारनपुर तक 105 किलोमीटर प्रति घंटा और सहारनपुर से आनंद विहार तक 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.

ट्रायल के लिए देहरादून पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत एक्सप्रेस की विशेषता:वंदे भारत ट्रेन महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें पूरी तरह से वातानुकूलित और स्वचालित दरवाजे हैं. इसकी कुर्सी को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है और ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे और वैक्यूम टॉयलेट हैं.
ये भी पढ़ें:Posters On Vande Bharat: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर पोस्टर लगाने पर 6 के खिलाफ FIR

रेलवे अधीक्षक शिशांक शर्मा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन 25 मई को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे. उसके बाद ही इस ट्रेन का देहरादून के संचालन का समय निधारित किया जाएगा. इस ट्रेन में आठ कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें:Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी, बीते 10 दिनों में तीन घटनाएं

Last Updated : May 23, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details