उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में वन दरोगा की भाभी ने की आत्महत्या, बीमारी के कारण तनाव में थी

देहरादून में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला वन दरोगा की भाभी बताई जा रही है. महिला का शव पिकअप वाहन की रेलिंग पर मिला है.

dehradun crime news
देहरादून अपराध समाचार

By

Published : May 29, 2023, 2:13 PM IST

देहरादून: थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंर्तगत वन दरोगा की भाभी ने बीमारी से आजिज आकर वन विभाग रेंज कार्यालय के सरकारी आवास के बाहर सुसाइड कर लिया. महिला का शव सरकारी आवास के बाहर पिकअप वाहन की रेलिंग पर मिला है.

वन दरोगा की भाभी ने देहरादून में की आत्महत्या: परिजनों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया है. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

पिकअप की रेलिंग पर मिला शव: देहरादून में वन विभाग रेंज कार्यालय आशारोड़ी से सूचना मिली कि रेंज कार्यालय के कर्मचारी आवास के पास में एक महिला द्वारा का शव मिला है. ऐसा लग रहा है कि महिला ने आत्महत्या की है. थाना क्लेमनटाउन पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. जानकारी मिली की रेंज कार्यालय के वन दरोगा रोशन के सरकारी आवास के बाहर वन वाहन पिकअप की रेलिंग पर महिला का शव है. वन दरोगा की भाभी के गले में चुन्नी लटकी मिली है. पुलिस द्वारा महिला का शव पिकअप वाहन कि रेलिंग पर से उतारा गया. साथ ही मौके की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भेजा गया.
ये भी पढ़ें: टिहरी ग्राम प्रहरी सुसाइड मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छह जेल भेजे गए, एसआई सस्पेंड

बीमारी के कारण तनाव में थी महिला: थाना क्लेमनटाउन प्रभारी शिशुपाल राणा ने बताया कि पुलिस द्वारा महिला के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला वो अपनी ननद रोशन के साथ में पति व बच्चों सहित सरकारी आवास पर निवास करती थी. उसे टीवी की बीमारी थी. वो दून अस्पताल में भर्ती थी और कुछ समय पहले ही अस्पताल से घर वापस आई थी. पुलिस के अनुसार घर आने के बाद से वो तनाव में थी. पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details