उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में जिस टोपी का हो रहा अपमान, उत्तराखंड में जानिए क्या है उसका मान - koshyari cap

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अक्सर पहाड़ी टोपी पहने रहते हैं. काले रंग की यह पहाड़ी टोपी केवल उनकी व्यक्तिगत पोशाक से संबंध नहीं रखती है, बल्कि यह उत्तराखंड का एक सिंबल है.

नंदन सिंह बुटोला
उत्तराखंडी टोपी

By

Published : May 2, 2020, 3:47 PM IST

देहरादूनःमहाराष्ट्र में इनदिनों राज्यपाल की टोपी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि, कांग्रेस और शिवसेना के लिए एक राजनीति का विषय है, लेकिन उत्तराखंड में इस टोपी की काफी अहमियत और मान है. आइए आपको टोपी की विशेषताओं से रूबरू कराते हैं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अक्सर पहाड़ी टोपी पहने रहते हैं. काले रंग की यह पहाड़ी टोपी केवल उनकी व्यक्तिगत पोशाक से संबंध नहीं रखती है, बल्कि यह उत्तराखंड का एक सिंबल है. उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं रेजिमेंट समेत इस काली टोपी का संबंध राज्य के सांस्कृतिक व धार्मिक मान्यताओं से भी जुड़ा हुआ है.

उत्तराखंड में काली टोपी का है काफी मान.

परंपरा, राजशाही, अध्यात्म और शौर्य से जुड़ी काली टोपी

उत्तराखंड की परंपरा से काली टोपी का काफी पुराना नाता रहा है. आज भी पहाड़ के गांवों में बुजुर्ग लोग अपनी पारंपरिक पोशाक के साथ इस काली टोपी को लगाए नजर आते हैं तो वहीं, उत्तराखंड के पौराणिक राजशाही से जोड़कर भी इस काली टोपी को देखा जाता है. बताया जाता है कि बदरी केदार मंदिर में रावल को छोड़कर बाकी सभी इसी काली टोपी के साथ मंदिर में प्रवेश करते हैं. इतना ही नहीं गढ़वाल और कुमाऊं रेजीमेंट में भी इस काली टोपी का अपना एक अलग महत्व है.

मंदिर इवेंट के दौरान गढ़वाल राइफल में टोपी का विशेष महत्व

पूर्व सैनिक कैप्टन नंदन सिंह बुटोला बताते हैं कि गढ़वाल राइफल में हर रविवार को होने वाले मंदिर इवेंट के दौरान इस काली टोपी के जरिए अपने अपने धर्मों को सम्मान दिया जाता है. इसी काली टोपी को पहन कर अपने धार्मिक स्थलों में प्रवेश करते हैं. साथ ही कहा कि इसी टोपी पर सेना के अलग-अलग रैंक पर मौजूद अधिकारी अपने बैच लगाते हैं. कोई भी सैनिक या फिर सैन्य अधिकारी बिना इस टोपी के नहीं रहता है. ऐसा होता है तो इसे अनुशासनहीनता माना जाता है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडी टोपी विवाद में बीजेपी का पलटवार, कहा- भावना आहत करने पर माफी मांगे कांग्रेस

कुमाऊं रेजीमेंट की शान है, यह काली टोपी

पूर्व सैनिक नंदन सिंह की मानें तो कुमाऊं रेजिमेंट में उनकी टोपी को एक विशेष महत्व दिया जाता है. सेना में मौजूद जेसीओ क्लब में इस कैप का विशेष महत्व होता है और इस क्लब में कोई भी बिना कैप के प्रवेश नहीं करता है. साथ ही कहा कि यह टोपी एक सैनिक की आन-बान और शान होती है. किसी भी तरह से इसके अपमान को सहन नहीं किया जा सकता है.

पहाड़ी लोगों का अहम हिस्सा है ये पारंपरिक टोपी

आज भी कुर्ता पजामा के साथ इस काली टोपी को किसी व्यक्ति को पहना दिया जाए तो उसे बिना कुछ सोचे समझे ही पहाड़ी या उत्तराखंडी करार दिया जाता है. इसकी वजह है उत्तराखंड की पहचान ये टोपी. जो एक पारंपरिक रिवाज में भी शामिल है. आज भले ही शहरों की चकाचौंध ने नई पीढ़ी का रीति-रिवाज बदल दिया हो, लेकिन जब पहाड़ी को पहचानना हो तो यही पोशाक सामने आता है.

कोश्यारी की टोपी पर टिप्पणी, पूरे उत्तराखंड की भावनाओं पर टिप्पणी

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपनी पहाड़ी टोपी को अपनी पहचान बना चुके हैं, लेकिन कांग्रेस ने बिना इस टोपी के बारे में जाने टिप्पणी की है. ऐसे में भगत दा पर व्यक्तिगत टिप्पणियों के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति और भावनाओं पर भी निशाना है.

वहीं, पूर्व सैनिक नंदन सिंह बुटोला भी उत्तराखंड के इस पोशाक से विशेष लगाव रखते हैं. उनका कहना है कि राजनीति में उत्तराखंड की आन-बान-शान माने जाने वाली इस पोशाक को घसीटना बिल्कुल निंदनीय है. किसी को भी इस तरह की टिप्पणी करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details