देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि कॉलोनी से बीते मंगलवार सुबह से लापता 5 साल की बच्ची का शव 36 घंटे के बाद IMA के नजदीक टी-स्टेट के जंगलों से बरामद हुआ है. मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. इस मामले में पुलिस टीम ने बिहार निवासी चुनचुन महतो पुत्र दामन महतो को गिरफ्तार किया है.
मंगलवार सुबह लापता हुई थी मासूम
मंगलवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाल्मीकि कॉलोनी से 5 साल की बच्ची खेलते हुए अचानक लापता होने की सूचना मिली थी. नाबालिग बच्ची के सुबह से लेकर शाम तक घर वापस ना आने के बाद पीड़ित पिता ने कोतवाली में अपहरण होने की आशंका के चलते मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह के आदेश अनुसार लापता बच्ची की खोजबीन में पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी.
पढ़ें-जून में हुई सामान्य से 35% अधिक बारिश, चमोली और बागेश्वर ने तोड़ा रिकॉर्ड