देहरादून: 12 और 13 नवंबर को देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स का छठा संस्करण (Valley of Words in Dehradun) आयोजित किया जाएगा. यह पहला मौका है, जब उत्तराखंड सूचना एवं संस्कृति विभाग (Uttarakhand Information and Culture Department) भी इस आयोजन में सहयोगी होंगे. वैली ऑफ वर्ड्स में इस बार 100 लेखक, 40 सेशन और 10 किताबों का विमोचन आकर्षण का केंद्र होगा.
उत्तरांचल प्रेस क्लब (Uttaranchal Press Club) में विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार और सेवानिवृत्त आईएएस संजीव चोपड़ा ने इस संबंध में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा वैली ऑफ वर्ड्स का शुभारंभ राज्यपाल सेनि. लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी मौजूद रहेंगे. वहीं, 13 नवंबर को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
ये भी पढ़ें:राजाजी टाइगर रिजर्व में 9 दिनों से आउटसोर्स कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी, मांगों पर अड़े कर्मचारी