देहरादूनःराजधानी देहरादून में कोविड वैक्सीनेशन मेले का शुभारंभ हो गया है. इसका शुभारंभ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय विधायक की ओर से किया गया. कोविड की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत आकर्षक प्राइज भी रखे हैं. इसमें स्कूटी, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव आदि गिफ्ट लोगों को मिल सकेंगे.
दरअसल, देहरादून जिले में पहली डोज लगाने वालों की संख्या लगभग शत-प्रतिशत हो चुकी है. दूसरी डोज अभी सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही लग पाई है. ऐसे में यह बैकलॉग कम हो सके, इसे देखते हुए अब वैक्सीन के साथ लकी ड्रा कूपन भी भरवाया जा रहा है. ताकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगाने का समय हो चुका है, वो अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए आएं. हफ्ते में एक दिन लकी ड्रा से जो भी नाम आएंगे, उन्हें गिफ्ट दिए जाएंगे. वहीं, 2 नवंबर तक यह वैक्सीनेशन मेला चलेगा, जिसमें आखिरी दिन बड़े प्राइज भी रखे गए हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 100% पात्र लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, CM ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं