उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में वैक्सीनेशन मेले का आगाज, दूसरी डोज लगवाने पर मिलेंगे स्कूटी और टीवी - उत्तराखंड में वैक्सीनेशन

देहरादून के पलटन बाजार में वैक्सीनेशन मेला सेंटर शुरू हो गया है. इसके तहत दूसरी डोज लगाने पर लकी ड्रा से प्राइज भी जीतने का मौका मिलेगा.

vaccination fair
वैक्सीनेशन मेला

By

Published : Oct 18, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 5:03 PM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून में कोविड वैक्सीनेशन मेले का शुभारंभ हो गया है. इसका शुभारंभ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय विधायक की ओर से किया गया. कोविड की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत आकर्षक प्राइज भी रखे हैं. इसमें स्कूटी, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव आदि गिफ्ट लोगों को मिल सकेंगे.

दरअसल, देहरादून जिले में पहली डोज लगाने वालों की संख्या लगभग शत-प्रतिशत हो चुकी है. दूसरी डोज अभी सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही लग पाई है. ऐसे में यह बैकलॉग कम हो सके, इसे देखते हुए अब वैक्सीन के साथ लकी ड्रा कूपन भी भरवाया जा रहा है. ताकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगाने का समय हो चुका है, वो अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए आएं. हफ्ते में एक दिन लकी ड्रा से जो भी नाम आएंगे, उन्हें गिफ्ट दिए जाएंगे. वहीं, 2 नवंबर तक यह वैक्सीनेशन मेला चलेगा, जिसमें आखिरी दिन बड़े प्राइज भी रखे गए हैं.

देहरादून में वैक्सीनेशन मेले का आगाज.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 100% पात्र लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, CM ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

इस मौके पर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन मेला आयोजित किया जा रहा है. त्योहारी सीजन के मद्देनजर वैक्सीनेशन मेले को आकर्षक बनाने के लिए साप्ताहिक लकी ड्राॅ एवं मेगा लकी ड्राॅ की व्यवस्था की गई है. जिससे टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को लकी ड्रॅा के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का भी मौका है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में टीकाकरण कराओ-पुरस्कार पाओ, इनाम में मिलेंगे स्कूटी और LED

डीएम आर राजेश कुमार ने बताया कि देहरादून जिले में अभी भी करीब 7 लाख 11 हजार लोगों को दूसरी डोज लगनी बाकी है. उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं भी सुरक्षित रहना है और दूसरों को भी सुरक्षित रखना है. इसी सोच के साथ टीकाकरण करवाएं. साथ ही जिनको दूसरी डोज लगनी है, उनको टीकाकरण के साथ उपहार जीतने का भी सुनहरा अवसर है. इसे हाथ से जाने न दें. त्योहार का तभी मजा है, जब दूसरी डोज लगी हो.

Last Updated : Oct 18, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details