उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैसिफिक मॉल में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी जारी - वैक्सीनेशन मेला

देहरादून के पैसिफिक मॉल में कोविड वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया गया. कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा. वहीं, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

वैक्सीनेशन सेंटर
वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Oct 19, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 4:45 PM IST

देहरादूनःजिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पैसिफिक मॉल में कोविड वैक्सीनेशन मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को कोविड के टीके लगवाए. वैक्सीनेशन मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया. इस दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि दिसंबर तक प्रदेश में कोरोना की दूसरी डोज का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, कोविड की दूसरी डोज लगवाने के लिए लकी ड्रॉ भी रखा गया है.

दरअसल, देहरादून जिले में पहली डोज लगाने वालों की संख्या लगभग शत-प्रतिशत हो चुकी है. दूसरी डोज अभी सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही लग पाई है. ऐसे में सभी को वैक्सीन लगाई जा सके इसे देखते हुए अब वैक्सीन के साथ लकी ड्रा कूपन भी भरवाया जा रहा है. ताकि जिन लोगों को दूसरी डोज लगाने का समय हो चुका है, वो अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए आएं.

पैसिफिक मॉल में कोविड वैक्सीनेशन मेला.

त्योहारी सीजन के मद्देनजर मेले को आकर्षक बनाने के लिए साप्ताहिक लकी ड्राॅ एवं मेगा लकी ड्राॅ की व्यवस्था की गई है. ऐसे में टीकाकरण की दूसरी डोज लेने वालों को लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार जीतने का भी मौका है.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून में वैक्सीनेशन मेले का आगाज, दूसरी डोज लगवाने पर मिलेंगे स्कूटी और टीवी

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में 100 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन के उद्देश्य से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का अलग-अलग जगह आयोजन किया जा रहा है. वैक्सीनेशन मेला का स्लोगन 'त्यौहार का तभी मजा है, जब दूसरा डोज लगा है' में ही इस कार्यक्रम का पूरा सार है, जिससे आने वाले त्योहार को सुरक्षित ढंग से मनाया जा सके.

उन्होंने जनपद वासियों से टीकाकरण करवाने की अपील की और कहा कि जिन लागों को दूसरी डोज लगनी है, वे इस अवधि में टीकाकरण जरूर करवाएं. टीकाकरण मेले में दूसरी डोज लेने वाले व्यक्तियों को लकी ड्राॅ के माध्यम से आकर्षक पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के NRI कर रहे लोगों को मतदान के लिए जागरूक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमःकोविड वैक्सीनेशन मेले के साथ जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. जिससे लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने में सुविधा हो और निर्वाचन के प्रति जागरूक किया जा सके. मतदाता सूची में पंजीकरण कराने जानकारी टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से www.nvsp.in, voter Helpline Appऔर voterportal.eci.gov.in समेत ऑफलाइन माध्यम से स्थानीय बीएलओ फैसिलिटेशन सेंटर, काॅमन सर्विस सेंटर (CSC) पर संपर्क किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details