उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

मसूरी में श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र खोला गया है. इसका उद्घाटन भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने किया.

Mussoorie Vaccination News
Mussoorie Vaccination News

By

Published : Jun 21, 2021, 1:38 PM IST

मसूरी:देश में 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मसूरी में श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र खोला गया है. इसका उद्घाटन भाजयुमो की राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने किया. इस मौके उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाने में टीकाकरण ही सबसे अहम कड़ी है.

इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा टीकाकरण में लोग रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि मसूरी देश का प्रथम शहर बने जिसमें 100 फीसदी टीकाकरण हो.

700 डोज प्रतिदिन टीका लगाने लक्ष्य

बीजेपी मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि मसूरी में वैक्सीन के 700 डोज प्रतिदिन लगाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 400 एमपीजी कालेज, 200 राधाकृष्ण मंदिर और 100 डोज उप जिलाचिकित्सालय में लगाये जाएंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड सरकार की बड़ी घोषणा, इमरजेंसी में आयुर्वेदिक डॉक्टर कर सकेंगे ऐलोपैथिक इलाज

मसूरी में एसडीएम की नियुक्ति की मांग

संदीप साहनी ने मसूरी में एसडीएम की जल्द से जल्द नियुक्ति करने की मांग की. साथ ही कोरोना की नई गाइडलाइन में मसूरी और नैनीताल को छूट दिए जाने की मांग की है. उन्होंने शनिवार और रविवार को भी दुकानें खोले जाने की मांग की है, क्योंकि मसूरी और नैनीताल पर्यटन स्थल हैं, यहां वीकेंड पर ही अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details