उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की घोषणा हवाई, टीके के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग - देहरादून के कई वार्डों में नहीं लग रहा कोरोना वैक्सीन

देहरादून के कई वॉर्डों में कोविड वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगने से लोगों को टीके के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. जबकि, सभी 100 वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया गया था.

covid vaccination
कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Aug 25, 2021, 10:14 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:22 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून के कई वॉर्डों में कोविड वैक्सीनेशन कैंप नहीं लग रहे हैं. ऐसे में लोगों को वैक्सीन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जबकि, नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग और पार्षदों से बैठक कर सभी 100 वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की बात कही थी, लेकिन उनके दावे हवाई साबित हो रहे हैं. हालांकि, कुछ पार्षद अपने स्तर पर कैंप लगा रहे हैं.

गौर हो कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग और पार्षदों के बीच हुई बैठक में शहर के सभी वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही टीका लगवाने की सुविधा मिल सके, लेकिन कई वॉर्डों में कैंप ही नहीं लग रहे हैं. किशनगर से पार्षद नंदिनी शर्मा ने कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप लगाने थे, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से कैंप नहीं लगा पा रहे हैं.

वॉर्डों में नहीं लग रहे कोविड वैक्सीनेशन कैंप.

ये भी पढ़ेंःमलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन के लिए लगाए जाएंगे कैंप, DM ने की ये अपील

वहीं, दून विहार से पार्षद संजय नौटियाल का भी कहना है कि फिलहाल वॉर्ड में कैंप नहीं लग पाया है. उधर, कुछ पार्षदों ने बैठक के बाद बैनर तक लगवा दिए थे कि उनके यहां कैंप लगेगा, लेकिन बाद में स्टाफ और संसाधनों की कमी के कारण उन्हें कैंप की तारीखों में बदलाव करना पड़ा. ऐसे में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ेंःमिशन पॉसिबल: बागेश्वर जिले में सभी को लगी वैक्सीन की पहली डोज

वहीं, मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि जहां पर वैक्सीनेशन कैंप नहीं लग रहे हैं, वहां के लिए सीएमओ से बात कर कैंप लगाई जा रही है. सरकार ने टीकाकरण की पूरी व्यवस्था की हुई है. सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक उत्तराखंड में सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी. उस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details