देहरादूनः राजधानी दून के कई वॉर्डों में कोविड वैक्सीनेशन कैंप नहीं लग रहे हैं. ऐसे में लोगों को वैक्सीन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जबकि, नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग और पार्षदों से बैठक कर सभी 100 वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की बात कही थी, लेकिन उनके दावे हवाई साबित हो रहे हैं. हालांकि, कुछ पार्षद अपने स्तर पर कैंप लगा रहे हैं.
गौर हो कि बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग और पार्षदों के बीच हुई बैठक में शहर के सभी वॉर्डों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों को स्थानीय स्तर पर ही टीका लगवाने की सुविधा मिल सके, लेकिन कई वॉर्डों में कैंप ही नहीं लग रहे हैं. किशनगर से पार्षद नंदिनी शर्मा ने कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर कैंप लगाने थे, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से कैंप नहीं लगा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःमलिन बस्तियों में वैक्सीनेशन के लिए लगाए जाएंगे कैंप, DM ने की ये अपील