उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे, उच्च शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को भरने की कवायद तेज हो गई है. विभागीय समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी लेते हुए 30 मार्च तक आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे
विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे

By

Published : Mar 13, 2020, 5:52 AM IST

देहरादूनः प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा सभाकक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उच्च शिक्षा में रिक्त पदों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया.

विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे.

विभागीय समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और कुलसचिवों से विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान डॉ. धन सिंह ने विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी ली.

डॉ. रावत ने कुलपतियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 मार्च तक विश्वविद्यालयों में रिक्त शिक्षण और शिक्षणेत्तर पदों की विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति प्रदान की जाए. बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः आठवीं तक के बच्चों को हफ्ते में एक दिन मिलेगा दूध, CM रावत ने किया मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का शुभारंभ

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरे किए जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, प्रो. ओ.पी. नेगी, कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, डॉ पी.पी. ध्यानी, कुलपति, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, अशोक कुमार, निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रो. के.डी. पुरोहित, सलाहकार, उच्च शिक्षा सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details