देहरादून:उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में चल रही बीटेक काउंसिलिंग में अगर आप अपनी च्वॉइस भर चुके हैं और अब इसे बदलना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, विश्वविद्यालय प्रबंधन ने च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि को 6 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसे में अगर आपने अब तक अपनी च्वॉइस नहीं भरी है या फिर अपनी च्वॉइस बदलना चाहते हैं तो 6 अक्टूबर की तिथि आपके लिए अंतिम मौका है.
UTU ने बीटेक छात्रों के लिए बढ़ाई च्वॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख - Uttarakhand Technical University has extended the date for students' choice in B.Tech counseling
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने बीटेक काउंसिलिंग में छात्रों के च्वॉइस भरने की तिथि को बढ़ा दिया है. अब छात्र 6 अक्टूबर तक अपनी च्वॉइस भर या बदल सकते हैं.
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह साफ किया गया है कि 6 अक्टूबर के बाद छात्रों को च्वॉइस बदलने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. वहीं निर्धारित तिथि के तहत 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय सीटों का आवंटन करेगा. इसके बाद आवंटित सीटों पर 10 से 17 अक्टूबर तक छात्र दाखिला ले सकेंगे.
पढ़ें-लोक गायक आनंद बल्लभ भट्ट की मदद के लिए आगे आए व्यापारी और समाजसेवी, जुटाई धनराशि
गौरतलब है कि उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की ओर से विश्वविद्यालय प्रबंधन को एक पत्र भेजा गया था. जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग की सीटों का विवरण काउंसलिंग की वेबसाइट पर अपडेट न होने की शिकायत की गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए 6 अक्टूबर तक के लिए च्वॉइस भरने और बदलने की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है.
TAGGED:
utu admission