देहरादून:सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और गीतकार स्वर्गीय जीत सिंह नेगी के नाम पर रखे जाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा स्वर्गीय जीत सिंह नेगी उत्तराखंड लोक संगीत का प्रमुख स्तंभ थे. गढ़वाली लोकगीत को राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता दिलाने का सबसे पहले श्रेय जीत सिंह नेगी को ही जाता है.
साल 1947 में एचएमवी ने उनके गीतों को उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किया था. उन्होंने लोक कलाओं की अनेक विधाओं में योगदान दिया है. वे लोक कलाकार के साथ ही रंगकर्मी भी थे. उनके गीतों में पहाड़ की भावनाएं महसूस की जा सकती हैं. जिसे देखते हुए देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का नाम उनके नाम पर रखा गया.
पढ़ें-कोरोना टेस्टिंग को दिया जा रहा बढ़ावा, फ्रंट लाइन वॉरियर का लिया गया सैंपल
उत्तराखंड में लोक संस्कृति के संरक्षण को गायन के जरिये संरक्षित करने में स्वर्गीय जीत सिंह नेगी का बड़ा योगदान रहा. मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय जीत सिंह नेगी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रेक्षागृह का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में वे सदैव सभी के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे. हरिद्वार बाईपास पर आकाशवाणी भवन के निकट स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह का उद्घाटन इसी साल फरवरी में किया गया है. इस हाईटेक प्रेक्षागृह की क्षमता 270 लोगों के बैठने की है.