उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में देर रात हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड, पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी - उत्तराखंड बारिश न्यूज

उत्तराखंड में आज मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. 6 पर्वतीय जिलों में रात में हल्की बारिश हुई. इससे इन जिलों में तापमान गिरा है. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में रात को बौछारें गिरीं. बदरीनाथ धाम में कल बर्फीला तूफान आया था. सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम सुहावना बना हुआ है.

Uttrakhand weather update
उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई ठंड

By

Published : Mar 26, 2020, 7:54 AM IST

उत्तराखंड: राज्य में आज अलग-अलग स्थानों पर मिलाजुला मौसम है. मौसम विभाग ने कई पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी. ये अनुमान सही साबित हुआ. अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में रात में हल्की बूंदाबांदी हुई. बदरीनाथ में कल बर्फीला तूफान आया था. 4000 मीटर और उससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिरने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. पहाड़ के कई इलाकों में ओले गिरने और बज्रपात की भी आशंका है.

ये भी पढ़ें:बदरीनाथ में भारी बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश

ऐसा रहेगा आज उत्तराखंड का तापमान
उत्तराखंड का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की उम्मीद है. पंतनगर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13.5 डिग्री रहने की संभावना है. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. टिहरी का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सरोवर नगरी नैनीताल में मौसम सुहावना बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details