देहरादून: उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की अगली बैठक बुधवार 12 फरवरी को सचिवालय मुख्यमंत्री कार्यालय में होने जा रही है. मंत्रिमंडल की यह बैठक सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी जिसमें ई-कैबिनेट के जरिए राज्य हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.
उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में डिजिटल इंडिया को साकार करने और कागज की खपत को कम करने के लिए ई-कार्यप्रणाली की शुरुआत की गई है, जिसके तहत राज्य में अब मंत्रिमंडल की बैठक ई-कैबिनेट के रूप में की जाती है. राज्य की अगली ई-कैबिनेट 12 फरवरी को सचिवालय में सुबह 9.30 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश हित में कई अहम फैसले लिए जाने हैं. सूत्रों की मानें तो इस कैबिनेट में विभागों के एकीकरण के साथ साथ पदोन्नति पर लगी रोक को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद कुछ अहम फैसले आ सकते हैं.