देहरादून: कभी-कभी नेताओं की बेवकूफाना हरकत से पार्टी को कितनी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है, ये इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस को महसूस हो रहा है. कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेटेड वार्ड का जायजा लेने चले गए थे. उन्होंने ऐसा तब किया जबकि वहां कोरोना संक्रिमत मरीज भर्ती था. इसके बाद धस्माना और उनके साथ गए लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया. अस्पताल के दौरे के बाद धस्माना 14 दिन के लिए आइसोलेशन पर हैं.
कोरोना पर सरकार का टेस्ट करने में खुद फेल हुई कांग्रेस, प्रीतम सिंह ने धस्माना के कदम को बताया गलत - धस्माना ने कांग्रेस को किया शर्मिंदा
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की तैयारियों की परीक्षा लेने वाली उत्तराखंड कांग्रेस खुद फेल हो गई है. पार्टी के नेता सूर्यकांत धस्माना के दून मेडिकल कॉलेज के आइसोलेटेड वार्ड में जाने ने कांग्रेस की फजीहत कराकर रख दी है. कांग्रेस अब बैकफुट पर है और उससे जवाब देते नहीं बन रहा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह धस्माना के अस्पताल जाने को गलत बताकर किसी तरह डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं.
धस्माना के कारण कांग्रेस की फजीहत
प्रीतम सिंह ने धस्माना के कदम को बताया गलत.
ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : 151 हुए रोगी, कैदियों की रिहाई को लेकर पंजाब में प्रस्ताव
इस घटना के बाद से कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं. हर कोई उनके अस्पताल जाने के कदम को गलत बता रहा है. खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सूर्यकांत धस्माना के कदम को गलत बताया है. प्रीतम कह रहे हैं कि उनकी पार्टी कोरोना वायरस को लेकर कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं करेगी.
Last Updated : Mar 18, 2020, 7:57 PM IST