उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड टॉप टेन समाचार
बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर ही लड़ा चुनाव जाएगा. राजनीतिक हलचल के बीच गैंरसैंण पहुंंचे सीएम त्रिवेंद्र. स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा. किन्नर अखाड़े की प्रमुख ने मेलाधिकारी से की मुलाकात. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- CM त्रिवेंद्र के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 का चुनाव, बीजेपी को मिलेगा प्रचंड बहुमत: सुरेंद्र भट्ट
बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के चेहरे पर ही लड़ा चुनाव जाएगा और पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. - राजनीतिक हलचल के बीच गैंरसैंण पहुंंचे सीएम त्रिवेंद्र, ये है शेड्यूल
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने दो दिवसीय चमोली दौरे पर भराड़ीसैंण पहुंचे हैं. हेलीपैड पर पहुंचते ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर सीएम का स्वागत किया. वहीं, अब वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे. - स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पहाड़ों में स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या स्थिति है ये किसी से छिपी नहीं है. वहीं जब गैरसैंण सत्र के दौरान सदन के पटल पर कैग की रिपोर्ट रखी गई तब कई खामियां सामने निकलकर आई. - हरिद्वार: किन्नर अखाड़े की प्रमुख ने मेलाधिकारी से की मुलाकात, कुंभ कार्यों को लेकर की चर्चा
किन्नर अखाड़े की प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कुंभ कार्यों को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुंभ में सुविधाओं की मांग की. - देहरादून रहने योग्य शहरों की सूची में 29वें पायदान पर , निगम 47वें नंबर पर
केंद्र सरकार ने देश के 111 शहरों के बीच बसने योग्य शहरों का सर्वे कराया था. जिसमे देहरादून को बसने योग्य शहरों की सूची (ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स) में 29वें पायदान पर रखा गया हैं. - धर्मनगरी में गूंज रहे बम-बम भोले के जयकारे, दूर- दूर से पहुंच रहे हैं कांवड़ियां
कोरोना के चलते पिछले साल रद्द हो गए कांवड़ यात्रा में इस बार भक्तों की संख्या काफी बढ़ी है. हरिद्वार में दूर- दूर से श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. - ठंडे बस्ते में स्टेडियम का कार्य, खेलों को तिलांजलि दे रहे प्रतिभावान खिलाड़ी
मसूरी में विगत तीन दशक से बहुउद्देशीय खेल स्टेडियम की मांग चली आ रही है. लेकिन मामले समय-समय पर सुर्खियों में आने के बाद ठंडे बस्ते में चला जाता है. - कोरोना जांच के लिए सिक्स सिग्मा को अनुरोध का देवस्थानम् बोर्ड ने किया खंडन
सिक्स सिग्मा का एक पत्र देवस्थानम् बोर्ड को प्राप्त हुआ था. जिसके प्रत्युत्तर में इस संस्था को केदारनाथ में यात्रियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं दिये जाने पर सहमति प्रकट की थी. लेकिन कोरोना जांच एवं कोरोना टीकाकरण का कोई प्रस्ताव या अनुरोध इस संस्था से नहीं किया गया था. - महाकुंभ 2021: महाशिवरात्रि स्नान पर अनिवार्य नहीं कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना- जिलाधिकारी
महाकुंभ में 11 मार्च को होने जा रहे पहले शाही स्नान को लेकर प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट किया है. 11 मार्च के महाशिवरात्रि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोविड रिपोर्ट नहीं लानी होगी. - हल्द्वानी: दाम ज्यादा और क्वालिटी खराब होने के चलते खाद्यान्न भंडारण में दालें डंप
उत्तराखंड सरकार ने गरीबों को सस्ती दाल पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना की शुरूआत की. जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को सस्ते दामों में उड़द, अरहर, चना और मसूर की दालें उपलब्ध कराए जाने की योजना चल रही है.