देहरादून: उत्तरकाशी जिले के रहने वाले ललित नारायण व्यास केबीसी की हॉट शीट पर नजर आये. ललित नारायण व्यास फास्टेस्ट फिंगर कंटेस्टेंट के रूप में केबीसी में शामिल हुए. इसके बाद ललित ने केबीसी में शानदार खेलते हुए 12,50,000 रुपये जीते. पूरे कार्यक्रम में सदी के महानायक ललित व्यास के व्यक्तित्व से प्रभावित नजर आये. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद ललित काफी उत्साहित हैं.
बता दें ललित नारायण व्यास का परिवार इन दिनों चड़ीगढ़ में रहता है. ललित नारायण व्यास के पिता पंडिताई करते हैं. अभी ललित व्यास ग्रुप सी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए वे अक्सर देहरादून और गांव आते रहते हैं. ललित ने बीएड किया हुआ है. केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन से बात करते हुए ललित व्यास ने उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ ही यहां की परेशानियों को भी बयां किया.
केबीसी की हॉट पर बैठे ललित नारायण व्यास ने बताया वे शिक्षक बनना चाहते हैं. जिसके लिए वे लगातार तैयारी कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति में ललित व्यास से पहाड़ की परेशानियों को लेकर बात की. ललित व्यास से बात करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूली दिनों को याद किया. अमिताभ बच्चन ने बताया वे नैनीताल के शेरवुड स्कूल में पढ़ते थे. अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा उन्हें पहाड़ की कठिनाईयों को अंदाजा हैं.