उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काश! सुन लेते त्रिवेंद्र, उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश से पहले पायलट जाना ने की थी अपील

23 अगस्त को उत्तरकाशी आपदाग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाते हुये दुर्घटनाग्रस्त हुये हेलीकॉप्टर के पायलट सुरेंद्र जाना थे. हादसे में चालक और सह-चालक बाल-बाल बचे. इस हादसे से पहले बीती 21 अगस्त को भी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया था, उस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी. उस दौरान पायलट सुरेंद्र जाना ने हादसे की वजह बताते हुए भारत सरकार से इस संबंध में सुरक्षा के लिहाज से कुछ नए कदम उठाने की अपील की थी और उसके दो दिन बाद उनको खुद ही उस स्थिति का सामना करना पड़ा.

पायलट सुरेंद्र जाना

By

Published : Aug 24, 2019, 2:32 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड आपदा राहत कार्यों में यूं तो अभी तक हेलीकॉप्टर क्रैश होने के साथ ही कई बार इमरजेंसी लैंडिंग भी करानी पड़ी है लेकिन ऐसे कई मामलों में राहत कार्य में लगे लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. अभी 21 अगस्त को ही राहत कार्य में लगे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, उस हादसे के दो दिन बाद 23 अगस्त को एक बार फिर वैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा. पायलट इमरजेंसी लैंडिंग करवाना चाहते थे लेकिन हेली पत्थरों पर आकर क्रैश हुआ. हेलीकॉप्टर में मौजूद पायलट और को-पायलट की जान बाल-बाल बची.

घायल पायलट सुरेंद्र जाना को रेस्क्यू करती SDRF.

दरअसल, 23 अगस्त को हुआ ताजा मामला उत्तरकाशी नगवाड़ा गांव का है. यहां आपदा राहत कार्यों में लगाये गये हेलीकॉप्टर के संचालन की जिम्मेदारी कैप्टन सुरेंद्र जाना की थी. उन्हीं की सूझबूझ से दोनों लोगों की जान बच सकी. कैप्टन जाना ने 21 अगस्त के हादसे के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की थी और सरकार से गुजारिश की थी कि घाटियों में लगे ट्रॉली के तार हेलीकॉप्टर से दिखायी नहीं देते हैं. लिहाजा राज्य सरकार, विदेशों की तर्ज पर उत्तराखंड की इन घाटियों में लगे केबलो की मार्किंग कर दें, ताकि इन केबलों की वजह से कोई और हेलीकॉप्टर के साथ हादसा न हो.

हेलीकॉप्टर क्रैश रोकने के लिए पायलट सुरेंद्र जाना ने कहा केबलों की मार्किंग जरूरी.

पढ़ें-उत्तरकाशी: रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर टिकोची में दुर्घटनाग्रस्त, सभी सुरक्षित

कैप्टन जाना ने सरकारी सिस्टम से पर्वतीय क्षेत्रों में वैलीपार कराने वाली केबल तारों की मार्किंग करने का अनुरोध करते हुए बताया था कि पर्वतीय क्षेत्रों की रैलियों में नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक कुछ सामान पहुंचाने या लोगों को नदी पार कराने के लिए जो केबल लगाई जाती है उनकी मार्किंग विदेशों की तर्ज पर बैलून लगाकर करनी चाहिए. ताकि भविष्य में आपदा जैसे हालात पैदा होने के बाद राहत और बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टर के पायलटों को इस तरह की परेशानियों से दो-चार ना होना पड़े. साथ ही उनका कहना था कि स्थानीय प्रशासन को इस तरह की केबल वायर की व्यवस्थाओं को ऑपरेशन से पहले ही सुनिश्चित कर लेना चाहिए, क्योंकि लोगों की जान बचाने के जुनून के वक्त चॉपर उड़ाने वाले जांबाज पायलट समय की बाध्यता के कारण जिस दौरान फ्लाई कर रहे होते हैं, उस वक्त आसमान से केबल दिखनी चाहिए, लेकिन कई बार केबल न दिखने की वजह से इस तरह के हादसे हो जाते हैं.

घायल पायलट सुरेंद्र जाना को रेस्क्यू करती SDRF.

वक्त का फेर देखिये पायलट जाना ने जिस केबल तारों की मार्किंग की अपील सरकार से की थी उनका हेलीकॉप्टर भी उन्हीं तारों के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हालांकि, पायलट जाना ने केबल में फंसने के बाद भी अपनी काबलियत और सूझबूझ से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. जिस वजह से पायलट जाना और तकनीकी सहायक बाल-बाल बच गए. इस हादसे में दोनों को हल्की चोट जरूर आयी हैं, दोनों सुरक्षित हैं. आपको बता दे कि सुरेंद्र जाना आर्मी से रिटायर हैं और पिछले 39 सालों से फ्लाइंग कर रहे हैं.

पायलट का आईडी कार्ड.

यह भी पढ़ेंःएक बार फिर हेलीकॉप्टर हादसे का कारण बने ट्रॉली तार, पायलट की सूझबूझ से बची जिंदगियां

पायलट जाना द्वारा सरकार से केबलों पर मार्किंग के अनुरोध किये जाने के सवाल पर नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि हेलीकॉप्टर के संचालन के संदर्भ में जो नियंत्रक प्राधिकार हैं वो डीजीसीए के पास हैं जो भारत सरकार की इकाई है. नागर विमानन नियामक डीजीसीए ही रेगुलेटर है और वही बताते हैं कि हेलीपैड किस तरह का होना चाहिए साथ ही फ्लाइंग के लिए क्या कंडीशन होना चाहिए. इसलिए जो भी डायरेक्शन डीजीसीए से आता है उसी को लागू किया जाता है. हालांकि, हेलीकॉप्टर के एक्सीडेंट से जुड़े कोई डायरेक्शन आते हैं तो उसे लागू किया जाएगा.

घायल पायलट सुरेंद्र जाना को रेस्क्यू करती SDRF.

साथ ही बताया कि अगर डीजीसीए इस बात को कहता है वैली में फ्लाइंग करने के लिए केबलों की मार्किंग जरूरी है तो नागरिक उड्डयन विभाग लगा देगा, लेकिन किसी जगह पर अगर कोई नई चीज करनी है तो बहुत ज्यादा कॉस्ट, टेक्नोलॉजी की जरूरत पड़ती है इसलिए अगर डीजीसीए से कोई डायरेक्शन आ जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details