देहरादून:उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के खिलाफ कई जिला पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल रखा है. सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर कई जिला पंचायत सदस्यों ने दूसरी बार धरना दिया है. जिला पंचायत सदस्यों का आरोप है कि भाजपा के एक मंत्री का दीपक बिजल्वाण को संरक्षण मिल रहा है.
उत्तरकाशी से आए भाजपा के कई जिला पंचायत सदस्यों ने खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी. उन्होंने बताया कि किस तरह से उत्तरकाशी में पंचायत अध्यक्ष जो कि कांग्रेसी नेता हैं, उसे भाजपा के ही मंत्री बचाने का काम कर रहे हैं. उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं और जांच में भी भ्रष्टाचार की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी सरकार से ही भाजपा के एक मंत्री का संरक्षण उसे मिल रहा है और इससे भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को जनता के सामने मुंह छिपाना पड़ रहा है.
जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि दीपक बिजल्वाण कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. बीजेपी को लगातार नुकसान पहुंचाने का काम किया है, लेकिन यह अफसोस की बात है कि बीजेपी के ही बड़े नेता आज कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी नेता को पनाह दे रहे हैं. जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि इस संबंध में वह कई बार धरने पर भी बैठ चुके हैं. आमरण अनशन तक कर चुके हैं.