उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 मई से थम जाएंगे रोडवेज बसों के पहिये, कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार का एलान - देहरादून समाचार

कर्मचारियों की नियमतिकरण, वेतन भुगतान, एसीपी निस्तारीकरण और नई बसों की खरीद समेत कई मांगों को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन विरोध में उतर गया है. यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने इसे समर्थन दिया है.

रोडवेज बस

By

Published : May 12, 2019, 7:58 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. ऐसे में ज्यादातर गाड़ियां यात्रा में चल रही हैं. जिससे रूटों पर वाहनों की काफी कमी है. वहीं, उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है. ऐसे में बसों के ना चलने से यात्रियों की काफी फजीहत हो सकती है. आगामी 16 मई की रात से तीनों मंडलों के चालक, परिचालक और कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार करेंगे.

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते 16 मई से थम जाएंगे रोडवेज बसों के पहिये.


दरअसल, कर्मचारियों की नियमतिकरण, वेतन भुगतान, एसीपी निस्तारीकरण और नई बसों की खरीद समेत कई मांगों को लेकर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन विरोध में उतर गया है. यूनियन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने इसे समर्थन दिया है. प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में तीनों मंडलों के सभी चालक, परिचालक और कर्मचारियों ने 16 मई की रात से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद आगामी 24 मई से प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी और चालक-परिचालक के अलावा तमाम विभागों के कर्मचारियों ने आंदोलन में शामिल होने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ेंःइस अस्पताल में कोई नहीं जाना चाहता, वजह जानकर आप भी थर-थर कांपने लगेंगे, इंदिरा गांधी से भी जुड़ी हैं यादें


वहीं, उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के महामंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि आंदोलन के संबंध में यूनियन ने मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव परिवहन, महानिदेशक, संयुक्त महाप्रबंधक, परिवहन निगम समेत आला अधिकारियों को पत्र भेजा गया है. साथ ही कहा कि सोमवार को आईएसबीटी में बहिष्कार को लेकर कर्मचारियों की बैठक प्रस्तावित है. जिसमें 16 मई से शुरू होने जा रहे बहिष्कार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details