उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए धामी का MP के सागर से कनेक्शन, केंद्रीय विद्यालय में की पढ़ाई - जानिए पुष्कर सिंह धामी का सागर कनेक्शन

उत्तराखंड (Uttarakhand) के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का मध्य प्रदेश के सागर से बेहद ही गहरा नाता रहा है. जब उनके पिता सेना में तैनात थे, उस दौरान उनकी पोस्टिंग सागर में भी थी. पुष्कर सिंह धामी ने सागर के केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की थी.

जानिए पुष्कर सिंह धामी का सागर कनेक्शन
जानिए पुष्कर सिंह धामी का सागर कनेक्शन

By

Published : Jul 5, 2021, 5:54 PM IST

सागर/देहरादून:उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का सागर से गहरा नाता है. पुष्कर सिंह धामी के पिता की सेना में रहते हुए सागर में पोस्टिंग थी. इस दौरान उनकी पढ़ाई सागर के केंद्रीय विद्यालय में हुई और उनकी मित्रता पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर से हुई. संघ विचारधारा से जुड़े राठौर परिवार और पुष्कर सिंह धामी की विचारधारा एक होने के कारण करीबी संबंध बन गए, जो आज तक कायम हैं.

सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर बताते हैं कि पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह धामी सेना में थे और उनकी पोस्टिंग सागर में थी. 1991 से 1994 के दौरान उनकी पढ़ाई सागर केंद्रीय विद्यालय-1 में हुई थी. उनके परिवार की पृष्ठभूमि संघ से जुड़े होने के कारण और उनकी विचारधारा संघ के नजदीक होने के कारण हम लोगों की दोस्ती प्रगाढ़ हो गई थी. हरवंश सिंह राठौर पूर्व मंत्री स्व. हरनाम सिंह राठौर के पुत्र हैं और मध्यप्रदेश में आरएसएस और बीजेपी को मजबूत करने के लिए तन-मन और धन से सहयोग किया.

पढ़ें:भर्ती प्रक्रिया में मिलेगी एक साल की छूट, धामी सरकार कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव

पिता के ट्रांसफर के बाद भी आते रहे सागर

पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह धामी का सागर से स्थानांतरण होने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का सागर से नाता नहीं टूटा. राठौर परिवार से हुई दोस्ती को वो आज तक निभा रहे हैं. उनका सागर आना-जाना था और जब भी वह सागर आते थे, तो राठौर परिवार के फार्म हाउस में रुकते थे.

एक दूसरे के राजनीतिक आयोजनों में करते थे भागीदारी

उत्तराखंड युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे पुष्कर सिंह धामी अपने कार्यकाल में तत्कालीन सागर जिला पंचायत के अध्यक्ष हरवंश सिंह राठौर (Harvansh Singh Rathore) को राजनीतिक कार्यक्रम में बुलाते थे. राजधानी भोपाल में बीजेपी और संघ के कार्यक्रमों में कई बार पुष्कर सिंह धामी और हरवंश सिंह ने एक साथ भागीदारी की.

पहला चुनाव लड़े तो हरवंश सिंह ने किया प्रचार

सागर के बंडा से विधायक रहे हरवंश सिंह पुष्कर सिंह धामी के पहले विधानसभा चुनाव में प्रचार करने 2012 में उत्तराखंड (Uttarakhand ) के खटीमा गए थे. विधायक बनने के बाद धामी हरवंश राठौर को धन्यवाद करने सागर भी पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details