सागर/देहरादून:उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का सागर से गहरा नाता है. पुष्कर सिंह धामी के पिता की सेना में रहते हुए सागर में पोस्टिंग थी. इस दौरान उनकी पढ़ाई सागर के केंद्रीय विद्यालय में हुई और उनकी मित्रता पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर से हुई. संघ विचारधारा से जुड़े राठौर परिवार और पुष्कर सिंह धामी की विचारधारा एक होने के कारण करीबी संबंध बन गए, जो आज तक कायम हैं.
सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर बताते हैं कि पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह धामी सेना में थे और उनकी पोस्टिंग सागर में थी. 1991 से 1994 के दौरान उनकी पढ़ाई सागर केंद्रीय विद्यालय-1 में हुई थी. उनके परिवार की पृष्ठभूमि संघ से जुड़े होने के कारण और उनकी विचारधारा संघ के नजदीक होने के कारण हम लोगों की दोस्ती प्रगाढ़ हो गई थी. हरवंश सिंह राठौर पूर्व मंत्री स्व. हरनाम सिंह राठौर के पुत्र हैं और मध्यप्रदेश में आरएसएस और बीजेपी को मजबूत करने के लिए तन-मन और धन से सहयोग किया.
पढ़ें:भर्ती प्रक्रिया में मिलेगी एक साल की छूट, धामी सरकार कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव
पिता के ट्रांसफर के बाद भी आते रहे सागर