देहरादून:सुखबीर सिंह संधू ने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल लिया है. आज मंगलवार सुबह 10:30 बजे 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू ने अपना पदभार संभाला. संधू ओम प्रकाश की जगह मुख्य सचिव बने हैं. संधू इससे पहले केंद्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे थे. कल (5 जुलाई) ही NHAI से सुखबीर सिंह संधू को रिलीव किया गया था.
आपको बता दें कि पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश को रिप्लेस किया गया है और उनके स्थान पर सुखबीर सिंह संधू को केंद्र से बुलाया गया है. ओम प्रकाश तकरीबन एक साल तक उत्तराखंड के मुख्य सचिव रहे. अब उन्हें राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. मंगलवार सुबह 10:30 बजे ओम प्रकाश ने नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को कार्यभार सौंपा.
नए मुख्य सचिव ने संभाला पदभार सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं. वो अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे. 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था. उत्तराखंड सरकार ने उनको वापस बुलाने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया. वह उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
संधु का स्वागत करते पूर्व मुख्य सचिव ओम प्रकाश. ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नया सीएम बनते ही मुख्य सचिव बदलने का रहा इतिहास, जानें कौन रहा किसका खास?
काम करने में तेज-तर्रार माने-जाने वाले संधू के पास व्यापक अनुभव है. संधू केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. तत्कालीन मुख्यमंत्री पंजाब, प्रकाश सिंह बादल के वो सचिव रहे हैं. उत्तराखंड में लौटने के बाद बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव भी रहे हैं. संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं.