देहरादून: उत्तराखंड के चमोली से आने वाली एथलीट मानसी नेगी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. चेन्नई में चल रही 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में मानसी ने गोल्ड मेडल जीता है.
Inter University Athletic Meet: उत्तराखंड की मानसी नेगी ने रेस वॉक में जीता गोल्ड मेडल, सीएम ने दी बधाई - रेस वॉक में स्वर्ण पदक
उत्तराखंड के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. एथलीट मानसी नेगी ने चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में 20 किलोमीटर रेस वॉक में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. मानसी की इस सफलता से उत्तराखंड में खुशी की लहर है. सीएम धामी ने भी मानसी को बधाई दी है.
तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित 82वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में उत्तराखंड की एथलीट मानसी नेगी ने 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में 1 घंटा 41 मिनट 51 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. आपको बता दें कि मानसी नेगी चमोली जिले की रहने वाली हैं. उत्तराखंड के गवर्नमेंट स्पोर्ट्स कॉलेज महाराणा प्रताप के एक्सीलेंसी विंग की खिलाड़ी हैं. मानसी नेगी वर्ष 2018 से एक्सीलेंसी विंग में कोच अनूप बिष्ट से ट्रेनिंग ले रही हैं. मानसी ने अलग अलग राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगताओं में उम्दा प्रदर्शन किया है. सीएम धामी ने मानसी को इस सफलता पर बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: 38th National Games 2024: ओलंपिक एसोसिएशन की हरी झंडी के बाद कितना तैयार है उत्तराखंड
मानसी नेगी की उपलब्धियां:
पहला स्थान- 3 किमी रेस वॉक, खेलो इंडिया स्कूल गेम्स, दिल्ली (31 जनवरी- 8 फरवरी, 2018), टाइमिंग- 14.44 सेकेंड
पहला स्थान- अंडर-16 की 3 किमी रेस वॉक, टाइमिंग- 14.58 सेकेंड
दूसरा स्थान- अंडर- 34वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, रांची, झारखंड 2016 में 15.29 मिनट समय 3 किमी रेस वॉक में
तीसरा स्थान- समय- 25.16 U-18 में 5 किमी रेस वॉक, 16 वीं राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप, रायपुर, छत्तीसगढ़
दूसरा स्थान- समय- 5 किमी रेस वॉक में 24.50 सेकेंड, 35 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, आंध्र प्रदेश (2-6) नवंबर, 2019)
तीसरा स्थान-समय- 10 किमी रेस वॉक में 52.21 सेकेंड, 17वीं फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप, तमिलनाडु
पहला स्थान- टाइमिंग- अंडर-17, 3 किमी रेस वॉक में 14.24 सेकेंड, 64वां नेशनल स्कूल गेम्स, नई दिल्ली (2018-19)