उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः वर्ल्ड बैंक की मदद से सुधरेंगे ITI के हालात, बनेंगे विश्वस्तरीय - Uttarakhand's ITI situation will improve

उत्तराखंड में विश्वस्तरीय आईटीआई स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. करीब 6 सौ करोड़ की लागत से 25 आईटीआई अपग्रेड होंगे, जिसमें 7 आईटीआई को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. दूसरी तरफ कम संख्या वाले आईटीआई छात्रों को शिफ्ट करने पर भी विचार चल रहा है.

dehradun
हरक सिंह रावत

By

Published : Feb 5, 2020, 9:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वर्ल्ड बैंक की मदद से करीब 600 करोड़ का प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. इसमें राज्य के 25 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही 7 आईटीआई को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. वर्ल्ड बैंक की तरफ से 6 सालों के लिए दिए गए इस मद में सौ करोड़ ट्रेनिंग के लिए, सौ करोड़ रुपए उपकरण के लिए दिए गए हैं. जबकि करीब 120 करोड़ रुपए से आईटीआई भवनों को संवारा जाएगा. इसमें मार्केट के लिहाज से तय किए गए 9 आईटीआई में नए ट्रेड खोले जा रहे हैं. जहां युवाओं को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी.

ये भी पढ़े: दिल्ली दंगल: CM त्रिवेंद्र का केजरीवाल पर तंज, कहा- 5 साल सिर्फ लोगों को बरगलाया

वहीं कौशल विकास विभाग जल्द ही 21 आईटीआई को शिफ्ट करने या उसके भवन का उपयोग स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चलाने के लिए करने जा रहा है. इसके तहत 30 से कम संख्या वाले आईटीआई को शिफ्ट किया जाएगा और इन भवनों को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के रूप में इस्तेमाल में लिया जाएगा.

7 आईटीआई बनेंगे विश्वस्तरीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details