उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार - चमोली

उत्तराखंड के इन हैंडीक्राफ्ट को बतौर उपहार गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल करने से यहां की संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड को जानने का मौका मिलेगा और इन स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा.

हैंडीक्राफ्ट उपहार.

By

Published : Jun 19, 2019, 8:27 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 2:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के औली में हो रहे गुप्ता ब्रदर्स की शादी जितनी सुर्खियों में बनी हुई है उतनी ही चर्चा इस रॉयल शादी में मेहमानों को दिए जा रहे गिफ्ट्स की भी हो रही है. उत्तराखंडी संस्कृति को बयां करते ये उपहार स्थानीय संस्थाओं द्वारा तैयार किये जा रहे है.

गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी.

बता दें कि गिफ्ट में दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली चीजों को तवज्जो दी गई है. इसमें हिमालयी भेड़ों से बनने वाली सुंदर गर्म शॉल, कम्बल और अन्य गर्म कपड़े, ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ शामिल हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के 6 अलग-अलग केंद्रों से केवल उत्तराखंड के बने हैंडमेड ऊनी डिजाइनर कपड़े, पशमीना शॉल, हैंडमेड स्टोल इस शाही शादी में लगेंगे. इस शाही शादी के लिए उद्योग विभाग ने इन 6 केंद्रों को अधिकृत किया है. ये केंद्र अपने उच्चतम सामान को रॉयल शादी में शामिल करेगा.

पढ़ें-पलायन आयोग ही कर गया 'पलायन', अधिकांश पहल को सरकार ने कूड़ेदान में डाला: हरीश रावत

इन 6 केंद्रों पर शाही शादी के लिए हो रहे हैं हैंडीक्राफ्ट तैयार

  • मै. हार्क कालेश्वर, चमोली
  • माउंटेन विवर, माहेश्वरी खाती भीमताल, चमोली
  • हंस फाउंडेशन, अल्मोड़ा
  • मैसर्स मंदाकिनी महिला बुनकर गुप्तकाशी, रुद्रप्रयाग
  • हिमाद्रि एम्पोरियम, उद्योग विभाग, देहरादून
  • मै. डिजिटल कार्व एंड हैंडीक्राफ्ट, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के इन हैंडीक्राफ्ट को बतौर उपहार गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में शामिल करने से यहां की संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड को जानने का मौका मिलेगा और इन स्थानीय उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा. बताया जा रहा है गुप्ता परिवार ने आधुनिक संसाधनों से ज्यादा तवज्जो इस शादी में प्राकृतिक और सांस्कृतिक उत्पादों को दी है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details