डोईवाला:पर्यटकों को आकर्षित करने और उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए उत्तराखंड सरकार हरिद्वार से लेकर देहरादून तक ओवर ब्रिज को सजाने और संवारने का काम कर रही है. इसके तहत ओवरब्रिज के नीचे उत्तराखंड की लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, योग और राज्य की धरोहर पुष्प और वन्यजीवों की कलाकृति के नमूने पर्यटकों को आकर्षित करेंगे. वहीं डोईवाला के भानियावाला ओवर ब्रिज के नीचे भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, वन्य जीवों और प्रकृति की झलक के नमूने दीवारों पर उकेरे जा रहे हैं.
वहीं वन पंचायत सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री करण वोहरा ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड को सजाया और संवारा जा रहा है. जॉलीग्रांट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में भी उत्तराखंड के राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के अलावा चारों धामों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. अब कुंभ के मद्देनजर पर्यटकों को आकर्षित और संस्कृति से रूबरू कराने के लिए हरिद्वार से लेकर देहरादून, ऋषिकेश और अन्य जगहों पर उत्तराखंड की संस्कृति, यहां के वन और जीव-जंतुओं की कलाकृति दीवारों पर बनाई जा रही हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगी और उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू कराएंगी.