देहरादूनः अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म TEDx में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके उत्तराखंड के रैपर सूरज त्राटक ने जल संकट को लेकर एक गीत रिलीज किया है. जल संकट को लेकर 'PANI' नाम की इस गीत को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. गीत के जरिए सूरज ने युवाओं से जल संरक्षण करने का आह्वान किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रैपर सूरज ने बताया कि गीत 'PANI' का मकसद युवाओं को जागरूक करना है. साल दर साल देश और दुनिया में बढ़ते जल संकट को देखते हुए उन्होंने इस गीत लिखा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों में भी प्राकृतिक जल स्रोत सूखने लगे हैं. साथ ही तेजी से हो रहे जंगलों के कटान की वजह से बारिश भी कम हो रही है. ऐसे में अभी से जल संरक्षण पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो आने वाली पीढ़ी को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः