देहरादून: अगर आप रैप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं तो आपने अब तक लव, ब्रेकअप थीम और लाइफ स्ट्रगल थीम वाले कई रैप सॉन्ग जरूर सुने होंगे. हाल ही में उत्तराखंड की पहाड़ी बोली गढ़वाली, कुमाउंनी और जौनसारी के साथ रैप म्यूजिक की दुनिया में कदम रखने वाले उत्तराखंड के पहले पहाड़ी रैपर सूरज त्राटक सोशल मीडिया पर अपना नया गीत 'जान लो ना' लेकर आए हैं. जिसमें वे लोगों से अपने स्वार्थ और स्वाद के लिए बेजुबान जानवरों की निर्मम हत्या न करने का संदेश दे रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म TEDx में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके रैपर सूरज त्राटक से ईटीवी भारत ने उनके नए गीत 'जान लो ना' को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान सूरज ने बताया की बीते कई सालों से वह लगातार बेजुबान जानवरों पर होने वाले अत्याचारों की खबरें सुन रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने ये गीत लिखा है. उन्होंने कहा अपने इस गीत के माध्यम से वह समाज को संदेश देना चाहते हैं कि जानवरों में भी जीवन हैं. अगर हम उन्हें चोट पहुंचाते हैं तो उन्हें भी दर्द होता.
पढ़ें-क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब
सूरज बताते हैं कि वे ये कभी नहीं कहते जो मांसाहारी हैं वह मांस का सेवन करना बंद कर दें, लेकिन किसी भी मांस का सेवन करने से पहले लोगों के जहन में एक बार यह ख्याल जरूर आना चाहिए कि जिसे वे बड़े चाव से खा रहे हैं वह भी ऊपर वाले की एक रचना है.