देहरादून:उत्तराखंड की 'उड़न गर्ल' मानसी नेगी ने नादयाड गुजरात में चल रहे 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किलोमीटर रेस वॉकिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है. मानसी ने इसके साथ ही कोलंबिया में 1 से 6 अगस्त तक होने वाली अंडर 20 वर्ल्ड चैंपिनयनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
मानसी की यह स्पर्धा शनिवार की सुबह सम्पन्न हुई. कोच अनूप बिष्ट ने कहा मानसी की यह पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है. वह वर्तमान में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज एक्सीलेंस विंग की खिलाड़ी है. वह 2015 से इस विंग में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है. इससे पूर्व मानसी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ें:दून IIP पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह, बायोडीजल क्रांति पर हुई चर्चा
इससे पहले शुक्रवार को चंपावत के सचिन ने भी 20वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 10 हजार मीटर रेस वॉक जूनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर कोलंबिया में होने वाली अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था. उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि मानसी नेगी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली की रहने वाली है. दशोली विकासखंड स्थित मजोठी गांव की मानसी नेगी का जीवन काफी संघर्षशील रहा है. चमोली के कोठियाल सैण कस्बे में मोटर वर्कशॉप चलाने वाले मानसी के पिता लखपत सिंह नेगी का कुछ वर्षों पहले निधन हो गया था. जिसके बाद से मानसी की मां ने ही गोपेश्वर में रहकर मानसी का पालन पोषण किया. बचपन से ही मानसी के अंदर स्पोर्ट्स की ललक थी.
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में तैयारी करने वाली मानसी ने अपने कोच अनूप बिष्ट की मदद से गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता है. इसके साथ उन्होंने कोलंबिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप अंडर 20 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
मानसी के कोच अनूप बिष्ट का कहना है कि वह बचपन से ही लगनशील और मेहनती है. मानसी ने अपनी मेहनत से आज यह मुकाम हासिल किया है. इन दिनों मानसी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंट विंग की खिलाड़ी है. मानसी ने 20वीं नेशनल फेडरेशन कप जूनियर एथलीट चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वॉक रेस 49 मिनट 54 सेकंड में पार कर स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए उन्होंने क्वालीफाई किया है.