यूथ कांग्रेस प्रदेशभर में निकालेगी भारत जोड़ो पदयात्रा देहरादून: यूथ कांग्रेस, उत्तराखंड कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश भर में भारत जोड़ो पदयात्रा निकालने जा रही है. तीन माह तक चलने वाली इस यात्रा में क्वीज कॉम्पिटिशन, स्पोर्ट्स कल्चरल एक्टिविटी, स्पीक अप फॉर भारत जोड़ो जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान की मौजूदगी में संगठन के सदस्यों ने भारत जोड़ो पदयात्रा से संबंधित पोस्टर लॉन्च किया. पदयात्रा को लेकर अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा जल्द ही यात्रा की तिथियों और अग्रिम रणनीति को लेकर राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी. युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहानने कहा भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर राज्य भर में मोहब्बत की दुकान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा युवा कांग्रेस भारत जोड़ो पदयात्रा सीनियर कांग्रेस के साथ मिलकर निकालेगी.
पढे़ं-देहरादून में यात्रा निकाल कर मनाई जाएगी भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव होंगे शामिल
शिवी चौहान ने कहा राज्य भर में सभी कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी के सुझावों के आधार पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया पदयात्रा के दौरान खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिताएं ,मोहब्बत की दुकान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कहा इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो पदयात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी.
पढे़ं-Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा, राहुल बोले- नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी है
दरअसल, इंडियन यूथ कांग्रेस अगले 3 महीने में भारत जोड़ो यात्रा का जश्न मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इसमें पदयात्रा, फोटो प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आयोजित किए जाएंगे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के तहत युवा कांग्रेस राज्य स्तर और जिला स्तर पर भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन करेगी. इसके साथ ही राज्य और जिला स्तर पर मोहब्बत की दुकान स्थापित की जाएगी. सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी कांग्रेस इस यात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी.