देहरादून: उत्तराखंड युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया (Uttarakhand Youth Congress executive dissolved) है. देहरादून में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यकारिणी भंग होने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही राज्य में युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया (youth congress election process) की भी शुरुआत कर दी गई. इसके तहत राज्य में युवा कांग्रेस के लिए मेंबरशिप अभियान लॉन्च (Membership campaign launched for Youth Congress) किया गया है.
उत्तराखंड में युवा कांग्रेस मेंबरशिप अभियान (Youth Congress Membership Campaign)को आज लॉन्च किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahara) और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला (Mahila Congress President Jyoti Rautela) भी मौजूद रहीं.
बता दें कि युवा कांग्रेस में चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाता है. इसी के तहत आज राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू करते हुए मेंबरशिप अभियान को लॉन्च किया गया और पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की गई.