देहरादूनः गैरसैंण में आगामी 6 से 9 नवंबर तक तृतीय उत्तराखंड युवा विधानसभा का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड युवा विधानसभा की मुख्य आयोजनकर्ता संस्था युवा आह्वान और नीति निर्देशक वैचारिक सहयोगी संस्था आरटीआई लोक सेवा द्वारा यह जानकारी दी गई है.तृतीय उत्तराखंड युवा विधानसभा में कुल 70 चयनित युवा विधि निर्माता विधायकों की भूमिका में नजर आएंगे और राज्य स्थापना दिवस के मौके पर भराड़ीसैंण में निर्मित उत्तराखंड विधानसभा में झंडारोहण व सांस्कृतिक उत्सव होंगे.
वहीं युवा आह्वान के संरक्षक और सहयोगी वैचारिक संगठन के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि युवाओं में उनकी प्रतिभा निखारने व नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए अवसर प्रदान करने का यह अनूठा प्रयास है.
युवा विधानसभा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि समूचे उत्तराखंड से 70 प्रतिभागियों का चयन उत्तराखंड युवा विधानसभा में बतौर विधायक किया गया है. इसके अलावा एक मनोनीत सदस्य एंग्लो इंडियन भूमिका में भी होगा.