उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने जीता पहला मैच, असम को 7 विकेट से दी मात

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने असम की टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. उत्तराखंड टीम को 172 रनों का लक्ष्य मिला था.

विजय हजारे ट्रॉफी.

By

Published : Sep 28, 2019, 10:55 AM IST

देहरादून: राजधानी में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम ने पहली जीत दर्ज की है. शुक्रवार को उत्तराखंड टीम ने असम की टीम को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम टीम ने 28 ओवर में 171 रन बनाकर विपक्षी टीम को 172 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे उत्तराखंड की टीम ने मात्र 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

तनुष क्रिकेट ग्राउंड में हुए उत्तराखंड और असम के बीच मुकाबले में उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. शुरुआती ओवरों में ही प्रदेश के गेंदबाजों ने असम टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगा दी. लिहाजा 28 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर असम की टीम ने 171 रन बनाए. वहीं, 172 रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद्र ने 78 गेंदों पर 80 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही सौरभ रावत ने भी नाबाद पारी खेलते हुए मात्र 20 गेंदों में 45 रन जड़ दिए. 26.4 ओवर में ही तीन विकेट खोकर उत्तराखंड की टीम ने 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की है.

25 सितंबर को देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और चंडीगढ़ टीम के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन, भारी बारिश और पिच गीली होने की कारण मैच रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों ही टीमो को दो-दो प्वाइंट दे दिए गए. पहला मैच रद्द होने के बाद उत्तराखंड की टीम ने दूसरे मैच में पहली जीत हासिल कर कुल 6 अंक प्राप्त कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें:जीजा की हत्या कर खेत में दबाया शव, आरोपी सलाखों के पीछे

आज होगा तीन मुकाबला
देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में असम और नागालैंड टीम के बीच मैच खेला जाना है. देहरादून स्थित अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पंडुचेरी और मणिपुर के बीच मुकाबला होना है. इसके साथ ही तनुष क्रिकेट स्टेडियम में मेघालय और चंडीगढ़ टीम के बीच मैच खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details