उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, आज मिजोरम को धो डाला - D Negi took 6 wickets

क्रिकेट के मैदान में उत्तराखंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. आज चेन्नई में उत्तराखंड ने मिजोरम को 8 विकेट से हरा दिया. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की ये लगातार चौथी जीत है.

uttarakhand-won
उत्तराखंड की विजय

By

Published : Feb 27, 2021, 3:10 PM IST

देहरादून:चेन्नई में मिजोरम के कप्तान पवन केबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन उनकी टीम के लिए ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. 8 रन बनाने तक ही टीम के दो विकेट आउट हो गए. इसके बाद स्कोर 31 तक पहुंचा था कि तीसरा विकेट भी गिर गया. यहां से तरुवर कोहली और कप्तान पवन केबी ने पारी को संभालना शुरू किया. दोनों की बीच बन रही बहुमूल्य साझेदारी से लग रहा था कि मिजोरम अच्छा फाइटिंग स्कोर खड़ा करेगा.

इसी बीच उत्तराखंड के कप्तान कुनाल चंदेला ने गेंद डी नेगी को थमाई. नेगी के गेंद संभालते ही मैच का सीन ही बदल गया. तीन विकेट पर 85 रन बनाने वाली मिरजोरम की पूरी टीम 117 रन पर पवेलियन लौट गई. पवन ने पांच ओवर में 6 विकेट चटका दिए.

ये भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, अरुणाचल को 8 विकेट से रौंदा

उत्तराखंड को 118 रन का लक्ष्य मिला. ओपनर जय बिस्टा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दूसरे ओपनर कमल पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. कमल ने सिर्फ 23 गेंदों पर 40 रनों की आतिशी पारी खेली. कप्तान कुनाल चंदेला ने भी 30 गेंदों पर 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली. नेगी 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह उत्तराखंड ने सिर्फ 11वें ओवर में ही 8 विकेट से मैच जीत लिया. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की ये लगातार चौथी जीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details