देहरादून: चेन्नई में सिक्किम के कप्तान रॉबिन बिष्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पिछले चार मैच लगातार जीत चुकी उत्तराखंड के बल्लेबाजों ने इसे दावत के रूप में स्वीकार किया. ओपनर कमल ने शानदार शतक 119 लगाया. दूसरे ओपनर जय बिस्टा ने 54 रनों की पारी खेली.
हालांकि बाकी के बल्लेबाज बड़े स्कोर खड़े नहीं कर सके. आखिर में मयंक मिश्रा ने 22 गेंदों पर 32 रनों की एक उफनती पारी खेली. 50 ओवर की समाप्ति पर उत्तराखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 306 रन टांग दिए थे.
307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा. ओपनर बिबेक खाता खोले बिना ही आउट हो गये. हालांकि उसके बाद आशीष थापा और नीलेश लमिछने ने दूसरे विकेट के लिये 69 रनों की साझेदारी की. लेकिन मयंक मिश्रा ने आशीष थापा को 38 रन पर आउट कर खतरनाक हो रही इस साझेदारी को तोड़ दिया. कप्तान रॉबिन बिष्ट सिर्फ तीन रन बनाकर नेगी की गेंद पर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार चौथी जीत, आज मिजोरम को धो डाला