उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Women's One Day Trophy: यूपी को हराकर उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची, राघवी बिष्ट का दिखा जलवा

महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी 2023 के क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी को हराकर उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उत्तराखंड की टीम ने यूपी को 3 विकेट से हराया. उत्तराखंड की टीम से राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने अपना जलवा दिखाया. राघवी ने जबरदस्त गेंदबाजी की तो बल्ले से भी जादू दिखाया.

Womens Senior ODI Trophy 2023
उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Feb 2, 2023, 7:49 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 10:57 PM IST

देहरादूनःरांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें उत्तराखंड की टीम ने उत्तर प्रदेश को 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.

यूपी की टीम ने बनाए 204 रनः उत्तर प्रदेश की महिला टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए. यूपी की ओर से सबसे ज्यादा रन निशु चौधरी ने बनाए. निशु ने 43 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए. जिसमें 5 चौके शामिल हैं. इसके बाद आयुषी गोयलने 59 गेंदों में नॉटआउट 50 रन जोड़े. उन्होंने 4 चौके भी जड़े. वहीं, मुस्कान मलिनने 82 गेंदों में 40 रन बनाए. जबकि, शोभा देवी ने 30 गेंदों में 26 रन बनाए तो शिप्रा गिल ने 19 रन बनाए. वहीं, गजल नाज जमशेद 10 रन बनाकर आउट हुईं.

उत्तराखंड की राघवी आनंद बिष्ट ने डाली बेहतरीन बॉलिंगः वहीं, उत्तराखंड की टीम ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया. राघवी आनंद सिंह बिष्ट ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवर में मात्र 29 रन दिए और 2 विकेट भी झटके. जबकि, 1 मेडन ओवर भी डाला. वहीं, अंजलि कठैत ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 8 ओवर में 24 रन दिए और 1 ओवर मेडन डाला. पूजा राज ने 10 ओवर में 46 रन खर्च किए तो 1 ओवर मेडन भी डाला. इसके अलावा एकता बिष्ट ने 9 ओवर में 42 रन दिए. हालांकि, एक ओवर मेडन रहा. इसी तरह मानसी जोशी ने 7 ओवर में 38 रन दिए. वहीं, रीना जिंदल ने 6 ओवर कराए, जिसमें उन्होंने 25 रन दिए.

उत्तराखंड की कंचन परिहार ने जड़ा अर्धशतकःउत्तराखंड की टीम ने 204 रन का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 48.2 ओवर में ही जीत हासिल की. जिसमें कंचन परिहार ने हाफ सेंचुरी लगाई. कंचन ने 86 गेंदों में 51 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 4 चौके लगाए. इसके बाद पूनम रावत ने 47 गेंदों में 4 चौकों के साथ 42 रन जोड़े. उन्होंने एक छक्का भी लगाया. वहीं, मानसी जोशी ने 35 गेंदों में 3 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए. जबकि, राघवी आनंद बिष्ट ने बल्लेबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया. राघवी ने 44 गेंदों में 31 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए.

वहीं, नंदनी कश्यप ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 20 रन बनाए. रीना जिंदल 33 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुईं. एकता बिष्ट ने 7 गेंदों में 9 रन बनाकर कैच आउट हो गई. सारिका कोहली का बल्ला भी नहीं चमका. उन्होंने 21 गेंदों में मात्र 7 रन जोड़े. जबकि, नीलम नरेश भारद्वाज तो खाता भी नहीं खोल पाईं और कैच आउट हो गई, लेकिन उत्तराखंड की टीम ने 48.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. उत्तराखंड की टीम ने 207 रन बनाए और 3 विकेट से जीत हासिल की.

उत्तर प्रदेश से सोनाली सिंह और निशु चौधरी साबित हुई महंगीःउत्तर प्रदेश की टीम की ओर से सोनाली सिंह खर्चीला साबित हुई. हालांकि, उन्होंने 2 ओवर मेडन भी डाले. सोनाली ने 10 ओवर में 50 रन दिए. जबकि, शिल्पी यादव ने 10 ओवर में 47 रन दिए और 3 विकेट झटके. साथ ही एक ओवर मेडन भी डाला. वहीं, अंजलि सिंह ने 10 ओवर में 31 रन दिए तो 1 विकेट लिए और 1 ओवर मेडन भी डाला. वहीं, राशि कनौजिया ने 10 ओवर में 36 रन दिए. जिसमें उन्होंने एक ओवर मेडन तो एक विकेट लिए. जबकि, निशु चौधरी ने 8.2 ओवर में 42 रन खर्च किए.
ये भी पढ़ेंःICC Women's T20 World Cup 2023: ये हैं वर्ल्ड कप की 10 टीमें व उनके खिलाड़ी, पाक से भारत का पहला मुकाबला

Last Updated : Feb 2, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details