देहरादून: इस बार की दिवाली कई मायनों में खास होने जा रही है. राजधानी देहरादून महिलाओं ने चाइनीज सामानों का विकल्प तैयार करते हुए कई सामान तैयार किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान पर महिला स्वयं सहायता समूह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिसका असर देहरादून डाकपत्थर स्थित रंगरेज स्वयं सहायता समूह में देखने को मिला है, जहां पर स्थानीय उत्पाद और महिलाओं द्वारा बनाए गए साज सज्जा के सामान को लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं.
महिलाएं ने किया चाइनीज समानों का विकल्प तैयार
लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान का मकसद रंगरेज स्वयं सहायता समूह द्वारा सिद्ध होता दिख रहा है. समूह की अध्यक्ष मोना चौहान ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 ने शुरू में कई दुश्वारियां से रूबरू करवाया. वहीं. इस दौरान कोविड-19 को महिलाओं ने एक अवसर के रूप में भी देखा. लॉकडाउन के दौरान चाइनीज आइटम की मांग को देखते हुए महिलाओं ने घर पर ही तमाम तरह के सामानों बनाने की शुरूआत की, जिसका लोगों में बेहद अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.
भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुहिम
लॉकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा, सड़कों के किनारे भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए कई समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. ऐसा ही देखने को मिला दिवाली से ठीक पहले, जहां अध्ययन लहर नाम के छात्र संगठन ने सिग्नल पर भीख मांगने वालों कि मदद करने का एक नायाब तरीका ईजाद किया है.