उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: खास होगी यह दिवाली, महिलाओं ने तैयार किए चाइनीज सामानों के विकल्प - चाइनीज सामानों के विकल्प

राजधानी देहरादून महिलाओं ने चाइनीज सामानों का विकल्प तैयार करते हुए कई सामान तैयार किए हैं. स्थानीय उत्पाद और महिलाओं द्वारा बनाए गए साज सज्जा के सामान को लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं.

Dehradun Diwali Special
देहरादून दिवाली

By

Published : Nov 12, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 9:42 PM IST

देहरादून: इस बार की दिवाली कई मायनों में खास होने जा रही है. राजधानी देहरादून महिलाओं ने चाइनीज सामानों का विकल्प तैयार करते हुए कई सामान तैयार किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान पर महिला स्वयं सहायता समूह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. जिसका असर देहरादून डाकपत्थर स्थित रंगरेज स्वयं सहायता समूह में देखने को मिला है, जहां पर स्थानीय उत्पाद और महिलाओं द्वारा बनाए गए साज सज्जा के सामान को लोग हाथों हाथ खरीद रहे हैं.

महिलाओं ने तैयार किए चाइनीज सामानों के विकल्प.

महिलाएं ने किया चाइनीज समानों का विकल्प तैयार

लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान का मकसद रंगरेज स्वयं सहायता समूह द्वारा सिद्ध होता दिख रहा है. समूह की अध्यक्ष मोना चौहान ने बताया कि जिस तरह से कोविड-19 ने शुरू में कई दुश्वारियां से रूबरू करवाया. वहीं. इस दौरान कोविड-19 को महिलाओं ने एक अवसर के रूप में भी देखा. लॉकडाउन के दौरान चाइनीज आइटम की मांग को देखते हुए महिलाओं ने घर पर ही तमाम तरह के सामानों बनाने की शुरूआत की, जिसका लोगों में बेहद अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुहिम

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने वाली मुहिम

लॉकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा, सड़कों के किनारे भीख मांग कर अपना गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए कई समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. ऐसा ही देखने को मिला दिवाली से ठीक पहले, जहां अध्ययन लहर नाम के छात्र संगठन ने सिग्नल पर भीख मांगने वालों कि मदद करने का एक नायाब तरीका ईजाद किया है.

पढें- गीता ने ऐपण से 'आत्मनिर्भर भारत' का दिया संदेश, सोशल मीडिया पर छाई कला

अध्ययन लहर छात्र संगठन ने गरीब भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक योजना बनाई है, जिसके तहत वो कुम्हारों से बड़ी मात्रा में दीए खरीदेंगे और उन दीयों में डिजाइन बनाकर सिग्नल पर भीख मांगने वालों को मुफ्त में देंगे. जिससे भीख मांगने वाले ये लोग केवल भीख मांग कर नहीं, बल्कि दीए बेचकर अपनी दिवाली खास बनाएंगे.

छात्र संगठन की मुहिम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना

छात्र संगठन की इस मुहिम पर सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की गई. इनके इस मुहिम का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि इनकी मदद के लिए दूर-दूर से लोग सामने आने लगे. अध्ययन लहर छात्र संगठन की इस मुहिम में साथ देने के लिए ऋषिकेश आए विदेशी पर्यटकों ने भी अपना सहयोग दिया.

विदेशी पर्यटक डैनीला ने बताया कि वो लॉकडाउन में कमजोर हुए लोगों और सहायता करने में बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दीप पर्व की लोगों को बधाई दी.

Last Updated : Nov 12, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details