देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने भले ही ग्लोबल टेंडर के जरिए स्पूतनिक वैक्सीन राज्य में लाने की कोशिश की हो, लेकिन हकीकत यह है कि राज्य को ग्लोबल टेंडर से फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस बीच अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार, उत्तराखंड को करीब 9 लाख वैक्सीन की डोज देने पर सहमत हो गया है.
उत्तराखंड में ग्लोबल टेंडर की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाया जा चुका है. खास बात यह है कि सोमवार को इस टेंडर का खुलना तय हुआ है. लेकिन इसके खुलने से पहले ही टेंडर कामयाब होने की उम्मीद नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लोबल टेंडर में किसी भी वेंडर ने हिस्सा ही नहीं लिया है.
इसके पीछे की वजह यह है कि स्पूतनिक के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में भारत में एक ही व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी कंपनी द्वारा दी गई है. लिहाजा इस टेंडर के सफल होने की संभावना पहले से ही ना के बराबर है. हालांकि राज्य सरकार संबंधित स्पूतनिक के वेंडर से सीधे बातचीत का प्रयास कर रही है.