उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खत्म होगा वैक्सीन का टोटा, केंद्र उत्तराखंड को देगा 9 लाख वैक्सीन की डोज

उत्तराखंड सरकार को जल्द ही केंद्र सरकार से 9 लाख वैक्सीन मिलने वाली है. ये जानकारी सुबोध उनियाल ने दी.

उत्तराखंड को जल्द मिलेगी केंद्र से 9 लाख वैक्सीन
उत्तराखंड को जल्द मिलेगी केंद्र से 9 लाख वैक्सीन

By

Published : Jun 6, 2021, 8:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने भले ही ग्लोबल टेंडर के जरिए स्पूतनिक वैक्सीन राज्य में लाने की कोशिश की हो, लेकिन हकीकत यह है कि राज्य को ग्लोबल टेंडर से फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस बीच अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार, उत्तराखंड को करीब 9 लाख वैक्सीन की डोज देने पर सहमत हो गया है.

केंद्र देगा उत्तराखंड सरकार को 9 लाख वैक्सीन

उत्तराखंड में ग्लोबल टेंडर की समय सीमा को एक बार फिर बढ़ाया जा चुका है. खास बात यह है कि सोमवार को इस टेंडर का खुलना तय हुआ है. लेकिन इसके खुलने से पहले ही टेंडर कामयाब होने की उम्मीद नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्लोबल टेंडर में किसी भी वेंडर ने हिस्सा ही नहीं लिया है.

इसके पीछे की वजह यह है कि स्पूतनिक के डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में भारत में एक ही व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी कंपनी द्वारा दी गई है. लिहाजा इस टेंडर के सफल होने की संभावना पहले से ही ना के बराबर है. हालांकि राज्य सरकार संबंधित स्पूतनिक के वेंडर से सीधे बातचीत का प्रयास कर रही है.

राज्य के लिए अच्छी खबर यह है कि प्रदेश को जल्द ही 9 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र सरकार से मिलने जा रही है. इसके लिए भारत सरकार ने उत्तराखंड को मंजूरी भी दे दी है. इसी महीने इसकी खेप आनी शुरू भी हो जाएगी.

पढ़ें: फरार आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, अपहरण का था आरोप

केंद्र द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य को 45 साल की उम्र से अधिक के लिए 50% वैक्सीन की डोज दी जाएगी, जबकि बाकी 50% में 25% निजी अस्पतालों को और 25% उत्तराखंड सरकार को वैक्सीन मिलेगी जो 18-44 साल के लोगों के लिए होगी. राज्य में फिलहाल एक लाख वैक्सीन की डोज मौजूद है. इस तरह से प्रदेश के पास जून माह के लिए हर दिन 40,000 वैक्सीन लगाने के हिसाब से वैक्सीन मौजूद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details