देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. बारिश कम होने से किसान खासे परेशान हैं. वहीं प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरा पड़ने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं देहरादूनमौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अब तक जनवरी माह में सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. वहीं शेष बचे दिनों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. जहां सामान्य तौर पर जनवरी माह में 19.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है वहीं इस बार 27.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसमें चंपावत रुद्रप्रयाग जनपद दो ऐसे जनपद है जहां उम्मीद से कुछ कम बारिश दर्ज हुई है.
वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.