उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां, फसलों पर पड़ सकता है असर - उत्तराखंड में मौसम न्यूज

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

weather in uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम.

By

Published : Jan 26, 2021, 8:44 AM IST

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. बारिश कम होने से किसान खासे परेशान हैं. वहीं प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरा पड़ने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं देहरादूनमौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अब तक जनवरी माह में सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. वहीं शेष बचे दिनों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. जहां सामान्य तौर पर जनवरी माह में 19.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है वहीं इस बार 27.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसमें चंपावत रुद्रप्रयाग जनपद दो ऐसे जनपद है जहां उम्मीद से कुछ कम बारिश दर्ज हुई है.

वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढे़ं-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 62 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 4 की मौत

बता दें कि इस बार मॉनसून सीजन में भी प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई थी. जोकि सामान्य से 20% कम थी. ऐसे में यदि फरवरी माह में भी कम बारिश दर्ज की जाती है तो इससे प्रदेश के किसानों को नुकसान हो सकता है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

जिला सामान्य बारिश(एमएम) अब तक (एमएम)

जिला का नाम सामान्य बारिश (एमएम) अब तक (एमएम)
अल्मोड़ा 18.9 31.2
बागेश्वर 18.9 25.2
चमोली 22.3 32.7
चंपवात 17.8 16.0
देहरादून 17.5 30.3
पौड़ी 16.6 18.2
टिहरी 19.7 24.8
हरिद्वार 12.1 19.1
नैनीताल 17.9 34.2
पिथौरागढ़ 23.8 26.0
रुद्रप्रयाग 30.5 30.2
उधम सिंह नगर 9.6 15.1
उत्तरकाशी 20.9 32.9
कुल बारिश 19.6 27.3

आज प्रदेश में ऐसे रहेगा तापमान

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details