देहरादून: उत्तराखंड की संस्कृति को बनाए रखने में लोक कलाकारों की अहम भूमिका है. क्योंकि लोक कलाकार नाट्य और नृत्य के जरिए प्रदेशवासियों को संस्कृति से बांधे रखते हैं. लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड के लोक कलाकारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने लोक कलाकारों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के कई कलाकारों से बातचीत की और उनके समस्या-सुझावों को सुना. इस दौरान सतपाल महाराज ने संस्कृति निदेशक बीना भट्ट को इलेक्ट्रॉनिक फोरम बनाने का निर्देश दिया.
उत्तराखंड में लोक कलाकार बढ़ाएंगे 'रोजगार'. इस इलेक्ट्रॉनिक फोरम के जरिए प्रदेश के सभी लोक कलाकारों को जोड़ा जाएगा. इस दौरान सतपाल महाराज ने लोक कलाकारों से कहा कि यदि आप उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने का संदेश देंगे तो लोगों में प्रदेश के भीतर छोटे-छोटे उद्योग लगाने में रुचि बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
सतपाल महाराज के मुताबिक लोक कलाकारों को मेहनताना मिलता रहे और उनकी जिंदगी अच्छे से चलती रहे. इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है. जिसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक फोरम बनाने की बात कही गई है. जिसके माध्यम से प्रदेश के लोक कलाकार लोगों को स्वरोजगार और उद्योग लगाने का संदेश देंगे. उनकी अपील से प्रदेश में उद्योग बढ़ेंगे और लोक कलाकारों की रोजी-रोटी भी चलती रहेगी.