देहरादूनःराज्य में नए चिकित्सकों के लिए चयन बोर्ड को 314 डॉक्टर का अधियाचन भेजा गया है. उम्मीद है कि अगले करीब 3 महीने में प्रदेश को 314 डॉक्टर मिल जाएंगे. खास बात ये है कि इस बार स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी राज्य को मिलने की उम्मीद है.
ऐसा इसलिए क्योंकि अधियाचन में स्वास्थ्य महानिदेशालय की प्राथमिकता विशेषज्ञ डॉक्टर ही है. फिलहाल, चयन बोर्ड अधियाचन मिलने के बाद चयन प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है. आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. जिसके बाद इस दिशा में काम तेज कर दिया गया है. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और इस बार उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टर भी चयन बोर्ड के जरिए उपलब्ध हो सकेंगे.