उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिलेंगे 314 डॉक्टर, अगले तीन महीने में स्पेशलिस्ट के भी मिलने की उम्मीद

उत्तराखंड में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने की कोशिश जारी है. इस कड़ी में अच्छी खबर ये है कि प्रदेश को जल्द 314 डॉक्टर मिल जाएंगे. फिलहाल, चयन बोर्ड में चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है.

उत्तराखंड को मिलेंगे 314 डॉक्टर्स
उत्तराखंड को मिलेंगे 314 डॉक्टर्स

By

Published : Jan 18, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:18 PM IST

देहरादूनःराज्य में नए चिकित्सकों के लिए चयन बोर्ड को 314 डॉक्टर का अधियाचन भेजा गया है. उम्मीद है कि अगले करीब 3 महीने में प्रदेश को 314 डॉक्टर मिल जाएंगे. खास बात ये है कि इस बार स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी राज्य को मिलने की उम्मीद है.

उत्तराखंड को मिलेंगे 314 डॉक्टर

ऐसा इसलिए क्योंकि अधियाचन में स्वास्थ्य महानिदेशालय की प्राथमिकता विशेषज्ञ डॉक्टर ही है. फिलहाल, चयन बोर्ड अधियाचन मिलने के बाद चयन प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है. आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे. जिसके बाद इस दिशा में काम तेज कर दिया गया है. स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता विशेषज्ञ डॉक्टर हैं और इस बार उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टर भी चयन बोर्ड के जरिए उपलब्ध हो सकेंगे.

पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, लापता जवान की वापसी समेत कई मुद्दों पर चर्चा

चयन बोर्ड के जरिए 314 डॉक्टर के चयन के बाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी चुनौती डॉक्टर को पहाड़ों तक भेजना होगा. क्योंकि, अबतक चयनित किए गए चिकित्सकों को विभाग ने पहाड़ों पर तो भेजा है लेकिन ये डॉक्टर पहाड़ों पर कम ही टिक पाए हैं.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details